यूपी में 150 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख, खेत में फूट-फूट कर रोया किसान
<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में एक किसान की मेहनत पर उस वक्त पानी फिर गया जब उसकी डेढ़ सौ बीघा गेहूं की फसल तेज आंधी के कारण लगी आग से जलकर राख हो गई. यह हृदयविदारक घटना खुदागंज क्षेत्र की है, जहां आग लगने के बाद किसान खेत में फूट-फूट कर रोने लगा. किसान का यह दर्दनाक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसने लोगों को भावुक कर दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">बताया जा रहा है कि रविवार रात को तेज आंधी और हवा के झोंकों के चलते खेतों में आग लग गई. किसान अपनी फसल को काटने की तैयारी में था, लेकिन उससे पहले ही अचानक आग ने पूरे खेत को चपेट में ले लिया. जब तक आसपास के लोग या फायर ब्रिगेड की मदद मिलती, तब तक लगभग 150 बीघा गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह राख हो चुकी थी.</p>
<p style="text-align: justify;">घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. वीडियो में देखा जा सकता है कि किसान सिर पकड़े रो रहा है और उसकी आंखों में बेबसी साफ झलक रही है. वह बार-बार अपनी जल चुकी फसल की ओर देखकर जमीन पर गिर पड़ता है. गांव के लोग उसे संभालने की कोशिश करते हैं, लेकिन वह खुद को रोक नहीं पाता.</p>
<p style="text-align: justify;">गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में हर साल गर्मियों के दौरान फसल जलने की घटनाएं सामने आती हैं. अक्सर तेज हवा और लापरवाही के चलते खेतों में आग लग जाती है. सरकार द्वारा ऐसी घटनाओं में किसानों को कुछ मुआवजा तो दिया जाता है, लेकिन यह उनकी पूरी मेहनत और नुकसान की भरपाई नहीं कर पाता.</p>
<p style="text-align: justify;">स्थानीय प्रशासन का कहना है कि मौके पर लेखपाल व तहसील प्रशासन को भेजा गया है और नुकसान का आकलन किया जा रहा है. किसान को शासन की योजनाओं के तहत आर्थिक सहायता देने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है. इस घटना ने एक बार फिर दिखा दिया है कि प्राकृतिक आपदा या अचानक हुई घटनाओं का सबसे बड़ा शिकार किसान ही होता है, जिसकी मेहनत पलक झपकते ही राख हो जाती है. सरकार और समाज को मिलकर किसानों के दर्द को समझने और उनके साथ खड़े होने की जरूरत है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/mayawati-got-angry-over-the-murder-dalit-in-prayagraj-and-the-insult-of-br-ambedkar-statue-ann-2924149">प्रयागराज में दलित की हत्या और बाबा साहेब की प्रतिमा के अपमान पर भड़कीं मायावती, जानें क्या कहा</a></strong></p>
Source link