Fashion

यूपी में सपा को इस मुद्दे पर नहीं मिला कांग्रेस का साथ? अकेले पड़ गए अखिलेश यादव!



<p style="text-align: justify;"><strong>UP Politics:</strong> भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की उत्तर प्रदेश ने समाजवादी पार्टी के नेताओं रामजी लाल सुमन और इंद्रजीत सरोज के बयानों पर समर्थन नहीं देने का संकेत दिया है. कांग्रेस ने विवादित बयानों के सवाल पर सपा से अलग राय रखी है.</p>
<p style="text-align: justify;">कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय&nbsp; समाजवादी पार्टी के नेता रामजी लाल सुमन और इंद्रजीत सरोज के बयानों पर प्रतिक्रिया दी. इस दौरान उन्होंने कहा- ‘मैं बस इतना कहना चाहता हूं कि आज देश महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार और कानून व्यवस्था से परेशान है, ये चर्चा का विषय होना चाहिए.'</p>
<p style="text-align: justify;">राय ने कहा ‘मैं यह भी कहना चाहता हूं कि हम सभी धार्मिक हैं, हम अपनी आस्था का पालन करते हैं, हम सनातनी हैं. हम एकजुट हैं और अपने समाज के मूल्यों को मजबूती से कायम रखते हैं.'</p>
<p style="text-align: justify;"><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/shankaracharya-swami-avimukteshwarananda-big-announcement-in-varanasi-2925390"><strong>पश्चिम बंगाल में हिंसक घटनाओं पर बोले स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद- जब गौ माता को काटा जा रहा था.</strong></a></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इंद्रजीत सरोज ने क्या कहा था?</strong><br />समाजवादी पार्टी के विधायक इंद्रजीत सरोज&nbsp; ने कहा था कि- हमारे देवी-देवता इतने शक्तिशाली नहीं थे. 712 ई. में मुहम्मद बिन कासिम अरब से इस देश में आया और देश को लूटा. मुहम्मद गौरी इस देश को लूटने आया था. तो इस देश के देवी-देवताओं ने क्या किया? उन्हें मुसलमानों को श्राप देना चाहिए था. वे राख हो जाते, मर जाते, अंधे हो जाते. इसका मतलब है कि कुछ कमी है और हमारे देवी-देवता इतने शक्तिशाली नहीं हैं.'</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या बोले थे राज्यसभा सांसद सुमन?<br /></strong>समाजवादी पार्टी के सांसद रामजीलाल सुमन ने कहा था कि &ldquo;अगर तुम कहोगे कि हर मस्जिद के नीचे मंदिर है, तो हम कहेंगे कि हर मंदिर के नीचे बौद्ध मठ है.&rdquo; इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा था कि &ldquo;मुसलमानों में बाबर का डीएनए बताने वालों को ये भी बताना चाहिए कि फिर हिंदुओं में किसका डीएनए है.&rdquo; इन बयानों को लेकर भाजपा ने सपा पर गंभीर आरोप लगाए हैं.</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *