यूपी में सपा की सरकार बनते ही सबसे पहले 'नपेंगे' ये अधिकारी, अखिलेश के चाचा ने कर दिया ऐलान
<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> इटावा के जसवंतनगर कस्बे में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और विधायक शिवपाल सिंह यादव ने बीजेपी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि वर्तमान सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है और समाज के कमजोर तबकों के साथ अन्याय कर रही है. उन्होंने कहा कि सपा हमेशा पिछड़ों, दलितों और अल्पसंख्यकों के हक की लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी लड़ेगी.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी की लूट जारी है, अब नौकरशाही हावी है तथा वे रिश्वतखोरी व कमाने में लगे हुए हैं और जनता की किसी को भी कोई चिंता नहीं है. उन्होंने कहा ऐसे अधिकारियों की सूची अभी से बनाकर रख ले. सपा सरकार आते ही भ्रष्ट अधिकारी सबसे पहले नपेंगे. बीजेपी विधायक तथा मंत्रियों की भी सुनवाई नहीं हो रही है. </p>
<p style="text-align: justify;">सपा विधायक ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि कुंभ के मेले में कितने लोग स्नान कर रहे हैं इसकी गिनती तो उनके पास है. मगर उसमें हजारों लोग जो मरे हैं उसकी सही आंकड़े या गिनती उनके पास नहीं है ना ही वे बताना चाहते है. 2027 में जब सपा की सरकार बनेगी तब जनता को बता दिया जायेगा कितने लोग <a title="महाकुंभ" href="https://www.abplive.com/mahakumbh-mela" data-type="interlinkingkeywords">महाकुंभ</a> की भगदड़ में मर गए थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>उपमुख्यमंत्री पर शिवपाल यादव ने साधा निशाना</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने उपमुख्यमंत्री पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्होंने अखिलेश के लिए कहा था कि उनका दिमागी संतुलन बिगड़ गया है लेकिन वास्तविकता तो यह है कि उनका खुद के दिमाग का संतुलन ठीक नहीं है. स्वास्थ्य मंत्री की भी कोई बात नहीं मानी जा रही है इसके चलते प्रदेश के सभी मंत्री परेशान है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव ने भी रखे अपने विचार</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने अपील की है कि 2027 में समाजवादी पार्टी की सरकार को बनाना है जिसके लिए कार्यकर्ता अपनी मेहनत शुरू कर दें और घर-घर जाकर लोगों को पार्टी की नीतियों को बताएं. इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि अनुज मोंटी यादव ने भी अपने विचार रखते हुए कहा कि क्षेत्र के कई गांव का दौरा किया है. वहां उन्हें भारी जन समर्थन मिल रहा है तथा लोगों द्वारा अपनी अपनी समस्याएं भी बताई जा रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/uttarakhand-news-chamoli-district-panchayat-president-rajni-bhandari-dismissed-ann-2877867">चमोली जिला पंचायत अध्यक्ष रजनी भंडारी को प्रशासक पद से हटाया गया, डीएम बने नए प्रशासक</a></strong></p>
Source link