Fashion

यूपी में मार्च के महीने में इतने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें किस दिन रहेगा अवकाश



<div id=":12z" class="Am aiL Al editable LW-avf tS-tW tS-tY" style="text-align: justify;" tabindex="1" role="textbox" spellcheck="false" aria-label="Message Body" aria-multiline="true" aria-owns=":15c" aria-controls=":15c" aria-expanded="false">
<p style="text-align: justify;"><strong>UP News:</strong> साल 2025 के 2 महीने बीत चुके हैं. 28 दिन का फरवरी महीना आज खत्म हो रहा है. कल से नया महीना मार्च शुरू होने जा रहा है. 1 मार्च शुरू होने के साथ ही स्कूल से लेकर कॉलेज तक के छात्र इस महीने मिलने वाली छुट्टियों के लिए कैलेंडर पर नजर दौड़ाना शुरू कर देंगे. ऐसे में यूपी के स्कूलों में मार्च महीने में कितनी छुट्टी मिलने वाली है? आइए जानते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">मार्च महीने में ही होली का त्योहार भी है. ऐसे में छात्रों के मन में ये शंका बनी हुई है कि होली पर कितने दिनों की छुट्टी मिलेगी? बता दें कि जिन स्कूलों में परीक्षा चल रहा है, वहां भी होली के दिन अवकाश रहेगा. जिन स्कूलों में रेगुलर क्लासेज चल रही है, होली के मौके पर वो भी शिक्षण संस्थान बंद रहेंगे. ऐसे में छात्र इस बार की होली का जमकर आंनद उठा सकते हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मार्च महीने में 3 आधिकारिक अवकाश<br /></strong>कल से नया महीना शुरू होने जा रहा है. मार्च में यूपी के स्कूलों में 3 दिन का अवकाश रहेगा. जिसमें पहला अवकाश 13 मार्च 2025 को होलिका दहन के मौके पर, दूसरा अवकाश <a title="होली" href="https://www.abplive.com/topic/holi-2025" data-type="interlinkingkeywords">होली</a> के मौके पर और तीसरा अवकाश 31 मार्च 2025 को ईद के मौके पर रहेगा. इसकी जानकारी उत्तर प्रदेश शिक्षा परिषद की ओर से जारी की गई है.</p>
<iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/g3eBYflHKqQ?si=VbWwfVQs-wbiKDdn" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe>
<p style="text-align: justify;">वहीं मार्च महीने में छात्र वीकेंड का मजा भी ले सकते हैं. मार्च 2025 में इस बार 5 रविवार (2,9,16,23,30) आने वाले हैं. पांच रविवार के साथ इस बार 5 शनिवार भी है. यूपी के कई स्कूलों में शनिवार के दिन भी अवकाश रहता है. ऐसे में मार्च का महीना छात्रों के लिए छुट्टियों से भरा रहने वाला है. ऐसे में अगर मार्च में इस बार छात्रों को 5 रविवार की और 3 आधिकारिक छुट्टी मिलकर ही रहेगी.</p>
<p style="text-align: justify;">यह भी पढ़ें- <strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/mahoba-kanpur-sagar-highway-high-speed-car-collided-with-a-truck-4-people-died-ann-2894074">महोबा: कानपुर-सागर हाइवे पर तेज रफ्तार कार और ट्रक में टक्कर, महिला समेत 4 लोगों की दर्दनाक मौत</a></strong></p>
</div>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *