Sports

‘यह AAP का कार्यकर्ता है, इसकी पिटाई करो और बाहर फेंको’, जब CM खट्टर ने खोया आपा – Haryana CM ML Khattar order to thrash AAP worker at Jan Samwad in Sirsa ntc


हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर रविवार को उस समय विवादों से घिर गए, जब उनके दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. मुख्यमंत्री सिरसा में आयोजित अपने ‘जनसंवाद कार्यक्रम’ में नशामुक्ति को लेकर सुझाव मांग रहे थे. इसी दौरान एक शख्स ने उनसे सवाल करना शुरू कर दिया, जिस पर सीएम आपा खो बैठे और उसे आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता बताया और सुरक्षाकर्मियों को उसे पीटने तथा बाहर निकालने का आदेश दे दिया.

वीडियो में सीएम कहते हैं, ‘नशे को कम करने के लिए हमने बहुत काम किए, तो इसमें कोई सुझाव, एक या दो सुझाव कि नशा कम करने के लिए हमें क्या करना चाहिए, कोई दे सकता हो तो बताओ.’ इसी दौरान सीएम से एक शख्स सवाल करता है जिसके बाद वह अपना आपा खो बैठते हैं और कहते हैं, ‘राजनीति मत करना दोस्तो.. ये राजनीति करने वाला है और आम आदमी पार्टी का कार्यकर्ता है, इसकी उठाकर पिटाई करो और बाहर फेंको.. उठा ले जाओ इसको बाहर..’

महिला से बोले- चुप कर

वीडियो में दिख रहा है कि इसके बाद सुरक्षाकर्मी उस शख्स को उठाकर बाहर ले जाते हैं. वहीं दूसरी घटना भी सिरसा की है जहां फरियाद लेकर पहुंची एक महिला को सीएम कह रहे हैं, ‘रुक जा..रुक जा..कहीं से सीखा के भेजी हुई है तू ,बैठ जा. कहीं से सीखा के भेजा गया तुझे.चुप कर.’ दोनों ही वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हैं और विपक्ष दोनों वीडियो को लेकर सरकार को घर रहा है. 

विपक्ष ने साधा निशाना

दोनों घटनाएं सिरसा के जनसंवाद में हुईं. जनसंवाद के दौरान लोग मुख्यमंत्री खट्टर के साथ अपनी शिकायतें साझा करते हैं और वह अधिकारियों को मौके पर ही उनकी समस्याओं का समाधान करने का निर्देश देते हैं. अब मुख्यमंत्री के आपा खोने वाले दो वीडियो आने के बाद सरकार पर ही सवाल खड़े किए जा रहे हैं. आम आदमी पार्टी ने दोनों घटनाओं को लेकर सीएम खट्टर की आलोचना की है. 

सीएम ने की ये घोषणाएं

इससे पहले मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने सिरसा के डबवाली पहुंचकर 104 करोड़ रुपए की 9 परियोजनाओं का उद्घाटन किया. सीएम खट्टर ने कहा कि अगले वर्ष प्रदेश के बड़े गांवों में 1000 ई-लाइब्रेरी खोली जाएंगी। 5 से 6 हजार की आबादी वाले गांवों में भी ई-लाइब्रेरी बनाई जाएगी.मुख्यमंत्री ने मंडी डबवाली को नया पुलिस जिला बनाने की भी घोषणा की.

 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *