'मोदी जी खुद देश बेचकर चले जाएंगे', कांग्रेस के राष्ट्रीय अधिवेशन में बोले खरगे
<p style="text-align: justify;">गुजरात के अहमदाबाद में कांग्रेस पार्टी का 84वां अधिवेशन चल रहा है. इस मौके पर देशभर से 1,700 से ज्यादा कांग्रेस प्रतिनिधि हिस्सा ले रहे हैं. अधिवेशन के दूसरे दिन कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने केंद्र की मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि हाल ही में खत्म हुए संसद के बजट सत्र में सरकार ने मनमाने ढंग से काम किया. खरगे ने लोकसभा स्पीकर की भूमिका पर सवाल उठाते हुए कहा कि राहुल गांधी को बोलने नहीं दिया गया, जो कि लोकतंत्र के लिए बेहद शर्मनाक बात है.</p>
<p style="text-align: justify;">मल्लिकार्जुन खरगे ने मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, “संसद देर रात 5 बजे तक चली, लेकिन सरकार के पास जरूरी मुद्दों पर चर्चा के लिए समय नहीं था. इससे साफ होता है कि ये लोग लोकतंत्र को कितनी गंभीरता से लेते हैं.” खरगे ने कहा कि अमेरिका ने भारत पर 26 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया, लेकिन संसद में इस पर चर्चा की अनुमति नहीं दी गई. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि देश की सरकारी संपत्तियां धीरे-धीरे निजी कंपनियों को बेची जा रही हैं. </p>
<h3 style="text-align: justify;"><strong>"मोदी जी, देश की संपत्तियां बेचकर चले जाएंगे"</strong></h3>
<p style="text-align: justify;">अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए खरगे ने कहा, “अगर यही हाल रहा तो एक दिन ऐसा आएगा जब मोदी सरकार, और खुद मोदी जी, देश की संपत्तियां बेचकर चले जाएंगे. मैं यह बात साफ कह रहा हूं."</p>
<p style="text-align: justify;"> </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>खबर में अपडेट जारी है…</strong></p>
Source link