मोतिया खान पार्क में लगाई गई रानी लक्ष्मीबाई की मूर्ति, दिल्ली ईदगाह मैनेजमेंट कमेटी का हाईकोर्ट को बताया
Rani Lashmibai Statue Dispute: दिल्ली के शाही ईदगाह पार्क में झांसी की रानी की मूर्ति लगाने के मामले को लेकर हाईकोर्ट में शुक्रवार (4 अक्टूबर) को सुनवाई हुई. सुनवाई के दौरान ईदगाह मैनेजमेंट कमेटी के वकील ने कहा कि शाही ईदगाह पार्क में मूर्ति लगाई जा चुकी है.
इस पर दिल्ली हाईकोर्ट ने संबंधित एजेंसियों को निर्देश दिया कि तीन सदस्यीय टीम उस जगह पर जाएं और उन्हें दिखाएं कि मूर्ति कहां स्थापित की गई है. दिल्ली हाईकोर्ट में अब इस मामले की अगली सुनवाई सात अक्टूबर 2024 को होगी.