Fashion

'मैडम के साथ गंदी हरकत करते हैं प्रिंसिपल…', शिकायत लेकर जबलपुर SP ऑफिस पहुंचे छात्र



<p style="text-align: justify;"><strong>MP News:</strong> जबलपुर में एक शासकीय माध्यमिक उच्चतर विद्यालय बरगी नगर में पढ़ने वाले सैकड़ों छात्र-छात्राएं और गेस्ट टीचर करीब 40 किलोमीटर दूर एसपी ऑफिस पहुंचे, जहां उन्होंने स्कूल के प्रिंसिपल पर संगीन आरोप लगाए. छात्रों का कहना है कि हमारे स्कूल के प्रिंसिपल अच्छे नहीं है. बताया गया कि स्कूल में पोस्टेड एक महिला टीचर का कहना है कि प्रिंसिपल किशन राय खेड़े स्कूल में जॉइनिंग के बदले में दैहिक शोषण की डिमांड कर रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">पुलिस अधिकारी को लिखित शिकायत देते हुए टीचर और छात्रों ने उनकी गंदी हरकतों को लेकर कहा कि छात्रांए और स्कूल की टीचर परेशान हैं. स्कूल में पदस्थ गेस्ट टीचर ने बताया कि प्रिंसिपल किशन राय खेड़े स्कूल में ज्वाइनिंग देने के बदले शारीरिक संबंध बनाने की मांग कर रहें हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>निलंबित भी हो चुके हैं राय खेड़े</strong>&nbsp;<br />शिकायतकर्ता टीचर का यह भी कहना है कि इससे पहले भी उनके खिलाफ सरकारी स्कूल में शिकायत की गई थी, जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की और बाद में फिर उन्हें निलंबित किया गया था. पीड़ित महिला टीचर का कहना है कि गेस्ट टीचर को हर नए सत्र में स्कूल जॉइनिंग के लिए प्रिंसिपल का अनुमोदन लेना पड़ता है और इसी के लिए प्रिंसिपल किशन राय खेड़े शारीरिक संबंध बनाने की डिमांड कर रहे थे. गेस्ट टीचर के साथ सैकड़ों छात्र-छात्राएं एसपी ऑफिस पहुंचे और उन्होंने भी प्रिंसिपल किशन राय खेड़े के खिलाफ गंभीर शिकायत की.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अकेले मिलने बुलाते हैं प्रिंसिपल</strong><br />राय खेड़े 12वीं में पढ़ने वाली एक छात्रा ने बताया कि वह स्कूल में प्राइवेट एडमिशन लिया है और स्कूल में बैठकर पढ़ाई करने के लिए जब प्रिंसिपल से अनुमति मांगी तो वो अकेले में मिलने को कह रहे थे. बरगी नगर से जबलपुर एसपी ऑफिस आए शिक्षक और छात्र-छात्राओं के साथ कांग्रेस की नगर अध्यक्ष सौरभ शर्मा भी पहुंचे.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि पुलिस ना सिर्फ इस पूरे मामले की गंभीरता से जांच करें, साथ ही शिक्षा विभाग दोषी प्रिंसिपल को भी स्कूल से हटाया जाए. छात्रा और टीचर की शिकायत को पुलिस ने गंभीरता से लिया है.अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोनाली दुबे का कहना है कि शिकायत ली गई है और गंभीरता से जांच कराई जा रही है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें: <a title="बीना को सीएम मोहन यादव देंगे बड़ी सौगात, कर दिया ये बड़ा ऐलान" href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/mohan-yadav-in-bina-new-polytechnic-college-will-be-opened-gift-from-cm-ann-2779888" target="_self">बीना को सीएम मोहन यादव देंगे बड़ी सौगात, कर दिया ये बड़ा ऐलान</a></strong></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *