‘मैं ही महादेव बेटिंग ऐप का मालिक, सीएम भूपेश बघेल के कहने पर गया दुबई’, आरोपी शुभम सोनी ने किया दावा
महादेव बेटिंग ऐप मामले के एक आरोपी शुभम सोनी ने दावा किया है कि वह सीएम भूपेश बघेल के कहने पर दुबई गया था. शुभम सोनी ने कहा है कि वो ही महादेव बेटिंग ऐप का मालिक है. उसने कहा कि उसकी मुलाकात सीएम भूपेश बघेल से कराई गई थी. उसने कहा, ”CM ने मुझसे कहा- दुबाई जाओ और अपना काम बढ़ाओ.” शुभम सोनी ने यह भी दावा किया कि अब तक वो 508 करोड़ दे चुका है, फिर भी उसे दिक्कत हो रही है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो में आरोपी कहता दिख रहा है, ”मैं शुभम सोनी बोल रहा हूं और मैं महादेव बुक का ओनर हूं.” इसके बाद वह कुछ डॉक्यूमेंट्स दिखाता है. वह आगे कहता है, ”महादेव बुक का ओनर मैं ही हूं, आपको डॉक्यूमेंट दिखा दिया मैंने. 2021 में इसको मैंने चालू किया था, ये उसके पूरे डॉक्यूमेंट्स हैं.”