मैं बैठ जाता हूं, आप खड़े होकर कह दीजिए…अग्निवीर पर अनुराग ठाकुर के एतराज पर अखिलेश ने रोका भाषण
लोकसभा में मंगलवार (30 जुलाई 2024) को समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने बीजेपी की केंद्र सरकार और यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा. इस दौरान कई बार वह बीजेपी के सांसदों से भी भिड़ते दिखे. हालांकि उनका लहजा काफी शांत रहा. अखिलेश यादव के भाषण के दौरान बीजेपी सांसद अनुराग ठाकुर ने कुछ बोलने की कोशिश की तो अखिलेश यादव ने अपना भाषण बीच में ही रोक दिया.
अखिलेश यादव ने अनुराग ठाकुर का विरोध करते हुए कहा कि मैं बैठ जाता हूं, आप खड़े होकर कह दीजिए. दरअसल, अखिलेश यादव अग्निवीर योजना पर मोदी सरकार की आलोचना कर रहे थे. इसी दौरान सांसद अनुराग ठाकुर एतराज जताते हुए खड़े हो गए थे.