‘मेहुल चोकसी हमारे यहां है.’ बेल्जियम ने NDTV से की पुष्टि, कहा भारत भेजने के अनुरोध के बारे में पता

भगोड़ा हीरा व्यापारी और पंजाब नेशनल बैंक के लोन फ्रॉड केस के लिए भारत के मोस्ट वांटेड में से एक- मेहुल चोकसी अभी बेल्जियम में है. यूरोप के इस देश ने खुद NDTV से बात करते हुए इसकी पुष्टि की है. बेल्जियम के विदेश मंत्रालय ने कहा है कि वो अपने देश में मेहुल चोकसी की मौजूदगी से अवगत हैं और “इसे बहुत महत्व और ध्यान देते हैं”.
हालांकि, बेल्जियम ने कहा कि वे व्यक्तिगत मामलों पर टिप्पणी नहींं करेगा. फिर भी, “एफपीएस फॉरेन अफेयर्स इस महत्वपूर्ण मामले में घटनाक्रम पर बारीकी से नजर रख रहा है”.
न्यूज वेबसाइट एसोसिएट टाइम्स ने बताया कि भारतीय अधिकारियों ने चोकसी को भारत लाने यानी उसके प्रत्यर्पण की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपने बेल्जियम समकक्षों से संपर्क किया है. इसी मामले में सह-आरोपी और चोकसी का भतीजा नीरव मोदी लंदन में है और उसे भी भारत लाया जाना है.
मीडिया रिपोर्टों, जिसकी पुष्टि नहीं हो सकी है, उसमें कहा गया था कि मेहुल चोकसी ने ‘एफ रेजीडेंसी कार्ड’ हासिल कर लिया है.
इससे पहले चोकसी ने इलाज के लिए एंटीगुआ और बारबुडा छोड़ दिया था, हालांकि वह द्वीप राष्ट्र का नागरिक बना हुआ है.
एंटीगुआ और बारबुडा छोड़ने की खबर तब सुर्खियों में आई जब इस कैरेबियाई देश के विदेश मंत्री ईपी चेत ग्रीन ने इसका खुलासा किया. वह भू-राजनीति और भू-अर्थशास्त्र पर भारत के वार्षिक सम्मेलन रायसीना डायलॉग में भाग लेने के लिए भारत में थे. यह बताए बिना कि मेहुल चोकसी कहां गया था, विदेश मंत्री ग्रीन ने कहा कि वह चिकित्सा उपचार के लिए गया था.
2021 में, उसे क्यूबा भागने की कोशिश करते समय डोमिनिका से पकड़ लिया गया था.
मेहुल चोकसी ने दावा किया है कि उनके खिलाफ मामले राजनीतिक साजिश का नतीजा हैं और भारत में उनकी संपत्तियों को प्रवर्तन निदेशालय यानी ED ने अवैध रूप से जब्त कर लिया है.