Fashion

‘मेरी नजर से तुम देखो तो गद्दार नजर…’, एकनाथ शिंदे पर कुणाल कामरा ने क्या कहा जो हुआ हंगामा, FIR दर्ज, हिरासत में शिवसेना नेता


Kunal Kamra Row: महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर टिप्पणी करने के बाद कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. कॉमेडियन कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई के एमआईडीसी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने BNS की धारा 353(1)(b), 353(2) और 356(2) के तहत मामला दर्ज किया है. शिवसेना के विधायक मुरजी पटेल ने MIDC पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज कराया है.

इससे पहले एकनाथ शिंदे गुट की पार्टी शिवसेना के कार्यकर्ताओं ने मुंबई के खार में हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ की. हैबिटेट कॉमेडी क्लब में तोड़फोड़ को लेकर शिवसेना के नेता राहुल कनाल के खिलाफ मुंबई के खार पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज हुआ है. सुबह 4 बजे पुलिस ने राहुल कनाल को हिरासत में भी ले लिया. भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत राहुल कनाल समेत लगभग 40 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

मुंबई में स्वतंत्र रूप से घूमने नहीं देंगे- मुरजी पटेल 

मुरजी पटेल ने कहा, “हमने अपने नेता और महाराष्ट्र के डीसीएम एकनाथ शिंदे के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए कुणाल कामरा के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. हमने उनके खिलाफ त्वरित कार्रवाई की मांग की है. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि वे दो दिनों के भीतर एकनाथ शिंदे से माफी मांगें अन्यथा शिवसैनिक उन्हें मुंबई में स्वतंत्र रूप से घूमने नहीं देंगे.”

उन्होंने कहा, “अगर वे कहीं भी सार्वजनिक रूप से दिखाई दिए तो हम उनके चेहरे पर कालिख पोत देंगे. हम इस मुद्दे को विधानसभा में उठाएंगे और अपने राज्य के गृह मंत्री से अनुरोध करेंगे कि वे जल्द से जल्द उनके खिलाफ कार्रवाई का आदेश दें.”

मिलिंद देवड़ा भी कुणाल कामरा पर भड़के

वहीं शिवसेना सांसद मिलिंद देवड़ा ने ‘एक्स’ पर पोस्ट करते हुए कहा, “एकनाथ शिंदे जी का मजाक उड़ाया गया. एक ऐसा नेता जो खुद के दम पर ऑटो चालक से लेकर भारत के के दूसरे सबसे बड़े राज्य का सीएम बना. उन पर की गई टिप्पणी में वर्गवादी अहंकार की बू आती है. भारत उन हकदार राजाओं और उनकी चाटुकारिता इकोसिस्टम को अस्वीकर रहा है जो योग्यता और लोकतंत्र का समर्थन करने का दिखावा करते हैं.”

कुणाल कामरा ने एकनाथ शिंदे पर क्या कहा?

बता दें कि कुणाल कामरा ने अपने शो में एक बॉलीवुड गीत की पैरोडी गाई थी. इसी दौरान उन्होंने जो टिप्पणी की, वो शिवसेना के नेताओं को नागवार गुजरी. कामरा ने कुछ दिन पहले अपने औपचारिक यूट्यूब चैनल से महाराष्ट्र पॉलिटिक्स को लेकर वीडियो डाला था. इसमें कुणाल कामरा ने फिल्म ‘दिल तो पागल है’ के एक हिंदी गाने ‘भोली सी सूरत…’ की तर्ज पर उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे पर तंज कसा और उन्हें ‘गद्दार’ बताया था. 

कुणाल कामरा ने चुटकी लेते हुए कहा, “शिवसेना, बीजेपी से बाहर आ गई. फिर शिवसेना, शिवसेना से बाहर आ गई. फिर एनसीपी, एनसीपी से निकली. एक मतदाता को 9 बटन दिए गए. हर कोई भ्रमित था. पार्टी की शुरुआत एक व्यक्ति ने की थी. वे ठाणे से आते हैं, जो मुंबई का एक बहुत बड़ा जिला है. इसके बाद कुणाल गाते हैं “ठाणे की रिक्शा, चेहरे पर दाढ़ी, आंखो में चश्मा, मेरी नजर से तुम देखो तो गद्दार नजर…”

इसके बाद कामरा ने कहा, “ये उनकी राजनीति है. वे पारिवारिक कलह को खत्म करना चाहते थे. उन्होंने किसी के पिता को चुरा लिया. इसका क्या जवाब होगा? क्या मैं कल तेंदुलकर के बेटे से मिलूं, भाई, चलो डिनर करते हैं. मैं तेंदुलकर की प्रशंसा करता हूं और उनसे कहता हूं, भाई, आज से वे मेरे पिता हैं.”



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *