'मेरा यशु यशु' कर सोशल मीडिया पर वायरल होने वाला बजिंदर सिंह कौन, जिसे रेप केस में मिली उम्र कैद
<p style="text-align: justify;">अगर आप दिन भर में 1 घंटा भी सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं, तो आपने शायद कभी न कभी ‘मेरा यशु यशु’ धुन पर नाचते हुए लाखों भक्तों और खुद को ईसाई धर्म प्रचारक बताने वाले बजिंदर सिंह की वीडियोज देखी होंगी. उनकी वायरल वीडियोज ने उन्हें सोशल मीडिया पर एक स्टार बना दिया है. </p>
<p style="text-align: justify;">हाल ही में, यह चर्चित पास्टर एक बड़े विवाद में फंस गया है. दरअसल, पंजाब के मोहाली की अदालत ने उन्हें 2018 के दुष्कर्म मामले में दोषी ठहराते हुए उम्र कैद की सजा सुनाई है. तो आइए जानते हैं कि आखिर यह बजिंदर सिंह कौन हैं और उनकी फेमस ‘यशु यशु’ वीडियो के पीछे की असली कहानी क्या है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>कौन है बजिंदर सिंह?</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बजिंदर सिंह का जन्म हरियाणा के यमुनानगर में एक हिंदू जाट परिवार में हुआ था. लेकिन उसकी जिंदगी नया मोड़ तब आया जब वे 15 साल पहले एक हत्या के मामले में जेल गए और वहीं पर उन्होंने ईसाई धर्म अपनाया. इसी दौरान उन्होंने पास्टर बनने का फैसला किया और अपनी खुद की मिनिस्ट्री ‘चर्च ऑफ ग्लोरी एंड विजडम’ 2016 में शुरू की.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’यशु यशु’ वीडियो से फेमस</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बजिंदर सिंह ने खुद को एक चमत्कारी पास्टर के रूप में पेश किया और दावा किया कि वह बीमारियों को ठीक कर सकते हैं. वह अपने यूट्यूब चैनल पर इन ‘चमत्कारों’ के वीडियो शेयर करते थे, जिनमें वह अपने दर्शकों को यह विश्वास दिलाते थे कि वह एचआईवी, बहरापन और दूसरी गंभीर बीमारियों का इलाज कर सकते हैं. इन वीडियो में सबसे ज्यादा प्रसिद्ध हुआ उनका ‘मेरा यशु यशु’ गाने का प्रदर्शन, जिसे लोग बड़े पैमाने पर देखने और शेयर करने लगे. इससे उनका नाम सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और उन्होंने खुद को ‘प्रोफेट बजिंदर सिंह’ के नाम से पहचान दिलवाई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>दुष्कर्म केस और सजा</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बजिंदर सिंह के बारे में जब एक महिला ने 2018 में दुष्कर्म का मामला दर्ज कराया, तो मामला सख्त रूप से चर्चा में आया. महिला का आरोप था कि बजिंदर सिंह ने उसे विदेश भेजने का वादा किया और उसके बाद मोहाली स्थित अपने घर पर उसका बलात्कार किया. महिला के मुताबिक, उसने यह वीडियो भी बना लिया था और बाद में उसे धमकी दी थी कि वह वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देगा, अगर उसने उसकी मांगें पूरी नहीं कीं.</p>
<p style="text-align: justify;">28 मार्च को अदालत ने बजिंदर सिंह को दुष्कर्म, मारपीट और धमकी देने के आरोप में दोषी ठहराया और उन्हें उम्र कैद की सजा सुनाई.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मारपीट का नया मामला</strong></p>
<p style="text-align: justify;">इसके बाद एक और विवाद सामने आया, जिसमें बजिंदर सिंह एक महिला के साथ मारपीट करते हुए सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गए. 25 मार्च को इस वीडियो के वायरल होने के बाद मोहाली पुलिस ने बजिंदर सिंह के खिलाफ मारपीट और अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया.</p>
<p style="text-align: justify;">बजिंदर सिंह का नाम अब सिर्फ ‘यशु यशु’ के वायरल वीडियो के कारण नहीं, बल्कि उनके द्वारा किए गए अपराधों के कारण भी चर्चित है. पहले एक चमत्कारी पास्टर के रूप में पहचाने जाने वाले बजिंदर सिंह अब विवादों में घिर चुके हैं और उनके खिलाफ कई कानूनी मामले चल रहे हैं. यह कहानी एक उदाहरण है कि कैसे सोशल मीडिया पर लोकप्रियता मिलने से किसी की छवि बन सकती है, लेकिन अगर उसके पीछे गलत काम हो तो वह पूरी छवि को धूमिल भी कर सकता है.</p>
Source link