‘मेरा फोन हैक हुआ’, महबूबा मुफ्ती की बेटी ने लगाया आरोप
Pegasus Software: इजरायल की एक कंपनी एनएसओ के जरिए बनाया गया पेगासस सॉफ्टवेयर एक बार फिर से चर्चा में है. जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती ने आरोप लगाया है कि इस जासूसी सॉफ्टवेयर के जरिए उनके मोबाइल फोन को हैक किया गया है. उन्होंने अपने आईफोन पर आए अलर्ट के स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए ये दावा किया है. इल्तिजा ने हैकिंग को लेकर बीजेपी पर आरोप लगाया है और पूछा है कि वह कितना नीचे गिरेगी.
इल्तिजा ने बुधवार (10 जुलाई) को एक्स पर एक पोस्ट में कहा, “एक एप्पल अलर्ट आया कि मेरे फोन को पेगासस के जरिए हैक किया गया है, जिसे भारत सरकार ने आलोचकों और राजनीतिक विरोधियों को परेशान करने के लिए खरीदा और हथियार बनाया है. बीजेपी बेशर्मी से महिलाओं की जासूसी सिर्फ इसलिए करती है क्योंकि हम उनकी बात मानने से इनकार करते हैं. वह और कितना नीचे गिरेगी?” उन्होंने अलर्ट के स्क्रीनशॉट को भी शेयर किया है.