मेरठ-संभल नहीं यह दिल्ली है, मस्जिद में जगह नहीं मिली तो सड़क पर पढ़ेंगे नमाज, किसने किया ये ऐलान
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Meerut:</strong> ईद से पहले एआईएमआईएम के दिल्ली अध्यक्ष डॉ. शोएब जमई ने बीजेपी पर तीखा हमला किया है. शोएब जमई ने कहा है कि यह दिल्ली है मेरठ या संभल नहीं है, जहां सड़कों पर नमाज नहीं पढ़ सकते. अगर मस्जिद में जगह कम पड़ी तो सड़क पर नमाज पढ़ेंगे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ईदगाहों और अपने घर की छत पर भी होगी नमाज- शोएब</strong></p>
<p style="text-align: justify;">शोएब जमई ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ”बीजेपी के कुछ बड़बोले नेता दिल्ली में ईद की नमाज को लेकर गलत बयानबाजी कर रहे हैं. उनको मालूम होना चाहिए कि यह संभल या मेरठ नहीं, दिल्ली है, हां सबकी दिल्ली. यहां ईद की नमाज भी होगी और अगर मस्जिद में जगह कम पड़ जाए तो सड़क पर भी होगी. ईदगाहों और अपने घर की छत पर भी होगी. कावड़ यात्रा के दौरान मुख्य सड़क को कई घंटे के लिए बंद किया जा सकता है तो नमाज के दौरान 15 मिनट के लिए भी किया जा सकता है. व्यवस्था करने की जिम्मेदारी पुलिस प्रशासन की है.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मुसलमानों के खिलाफ अनाप-शनाप बयान देती है बीजेपी- शोएब</strong></p>
<p style="text-align: justify;">एक वीडियो संदेश में शोएब जमई ने कहा कि दिल्ली बीजेपी के नेताओं की आदत हो गई है कि वे मुसलमानों के खिलाफ अनाप-शनाप बयान देते हैं. दिल्ली में कहा जा रहा है कि दुकानों को बंद कर दिया जाए. सड़क पर नमाज नहीं होगी. मैं पूछना चाहता हूं कि सड़क पर नमाज क्यों नहीं होगी. बीजेपी के नेताओं को बयान देने से पहले यह समझना चाहिए कि यह दिल्ली है, मेरठ या संभल नहीं. दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से अपील है कि वह अपने नेताओं को समझाएं कि मुसलमानों के प्रति गलत बयानबाजी न करें. क्योंकि, यह देश संविधान से चलेगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>बीजेपी की सड़क पर नमाज अदा करने पर रोक लगाने की मांग</strong></p>
<p style="text-align: justify;">बता दें कि संभल और मेरठ में सड़क पर नमाज अदा करने पर पाबंदी के बाद दिल्ली में भी बीजेपी के कई नेताओं ने दिल्ली में सड़क पर नमाज अदा करने पर रोक लगाने की मांग की है. जिसके बाद से दिल्ली की सियासत तेज हो गई है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढें-</strong></p>
<p class="abp-article-title" style="text-align: justify;"><strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/yogi-government-big-move-two-years-before-the-elections-in-up-ann-2913737">यूपी में चुनाव से दो साल पहले योगी सरकार का बड़ा दांव, विपक्ष के आरोपों की खोज ली काट!</a></strong></p>
Source link