News

मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के नाम पर किया फ्रॉड, अब ED ने 6 पीड़ितों को लौटाए 89.75 लाख रुपये



<p style="text-align: justify;"><strong>ED Action In Scam:</strong> प्रवर्तन निदेशालय (ED) के कोच्चि जोनल ऑफिस ने मेडिकल एडमिशन के नाम पर ठगे गए 6 लोगों को 89.75 लाख रुपये वापस किए है 10 फरवरी को अदालत की ओर से पीड़ित लोगों को पैसा वापस करने का फैसला सुनाया गया. ये लोग डॉ. एसएम सीएसआई मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस में एडमिशन दिलाने के झांसे में आकर ठगे गए थे.</p>
<p style="text-align: justify;">इस मामले की जांच ED ने कई एफआईआर के आधार पर शुरू की थी, जो कि डॉ. बेनेट अब्राहम और अन्य लोगों के खिलाफ दर्ज की गई थी. आरोपियों पर ये आरोप है कि उन्होंने मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस और पीजी कोर्स में एडमिशन दिलाने के नाम पर कैंडिडेट्स और उनके माता-पिता से बड़ी रकम वसूली, जबकि उन्हें पता था कि नीट (NEET) लागू होने के बाद इस कॉलेज में एडमिशन बंद हो चुके थे.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>डोनेशन या एडवांस फीस के नाम पर ले रहे थे पैसे</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कॉलेज के डायरेक्टर डॉ. बेनेट अब्राहम और अन्य अधिकारी कैंडिडेट्स से डोनेशन या एडवांस फीस के रूप में पैसे लेते रहे. जब इस फ्रॉड की शिकायतें बढ़ीं तो केरल हाईकोर्ट ने मेडिकल एजुकेशन के एडमिशन सुपरवाइजरी कमेटी को इस मामले की जांच करने का आदेश दिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच की गई</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ED ने इस मामले में मनी लॉन्ड्रिंग एंगल से जांच शुरू की. 25 जुलाई 2022 और 4 अगस्त 2022 को कई ठिकानों पर छापे मारे गए, जिनमें कई अहम दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक सबूत बरामद हुए. इसके बाद, ED ने 22 नवंबर 2022 को 95.25 लाख रुपये को "अपराध से अर्जित धन" (Proceeds of Crime) के रूप में अटैच कर लिया.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>अदालत ने सुनाया फैसला</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ED ने इस मामले में PMLA कोर्ट में साल 2024 में चार्जशीट दाखिल की. इस मामले में ठगे गए लोगों ने अदालत में याचिका दायर कर अपने पैसे वापस मांगे. विशेष अदालत ने 10 फरवरी 2025 को अपना फैसला सुनाते हुए 89.75 लाख रुपये की राशि पीड़ितों को लौटाने की मंजूरी दे दी. ED ने तेजी दिखाते हुए ये पैसे संबंधित लोगों को लौटा दिए है. साथ ही, बाकी पीड़ितों को भी उनके पैसे वापस दिलाने की प्रक्रिया जारी है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>यह भी पढ़ें- <a href="https://www.abplive.com/news/india/conflict-between-shashi-tharoor-congress-now-sanjay-jha-open-letter-to-rahul-gandhi-says-get-the-house-in-order-2891586">पहले अपना घर ठीक कीजिए! शशि थरूर मामले में संजय झा ने राहुल गांधी को लिखा ओपन लेटर</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;"><iframe title="Chitra Tripathi LIVE: लालू और तेजस्वी के अरमानों पर नीतीश ने फेरा पानी!। Lalu Yada। Bihar Politics" src="https://www.youtube.com/embed/BzNsJRLyUE4" width="928" height="522" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *