Fashion

'मुसलमानों की खामोशी का…', होली पर मस्जिदों को ढकने के मामले को लेकर साजिद रशीदी की तीखी प्रतिक्रिया



<p style="text-align: justify;"><strong>Delhi News:</strong> मस्जिदों को ढकने के संभल प्रशासन के आदेश पर ऑल इंडिया इमाम एसोसिशन के अध्यक्ष मौलाना साजिद रशीदी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि मुसलमानों की खामोशी का नाजायज फायदा न उठाएं, प्रशासन यह सुनिश्चित करे कि मुसलमानों पर कोई भी हिंदू रंग ना फेंके या मस्जिद के सामने हुड़दंग ना मचाए.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने सवाल उठाते हुए कहा, ”सारे फरमान मुसलमानों के लिए ही जारी क्यों किए जाते हैं. पहले कहा गया कि आप घर से बाहर न निकलें. फिर कहा गया कि मस्जिदों को ढक दिया. हिन्दुओं को क्यों नहीं कहा जाता है कि उन मुसलमानों को रंग न लगाएं जो नमाज पढ़ने जा रहा है, हिन्दुओं को क्यों नहीं कहा जाता कि मस्जिदों के आसपास हुड़दंग न फैलाएं.”</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मस्जिदों को ढकने का आदेश तुगलकी फरमान- साजिद रशीदी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">ऑल इंडिया इमाम एसोसिशन के अध्यक्ष ने आगे कहा, ”मस्जिदों को ढकने का संभल प्रशासन का आदेश, तुगलकी फरमान है, आजादी से अब तक के इतिहास में ऐसा कभी भी सुनने को नहीं मिला. सभी फरमान मुसलमानों के लिए ही क्यों होते हैं. कभी कहा जाता है कि मुसलमान घरों में बैठें, होली पर बाहर निकलें और अब फरमान जारी हुआ है कि मस्जिदों को ढक दें.”&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’हिंदुओं के लिए कोई फरमान क्यों जारी नहीं होता'</strong></p>
<p style="text-align: justify;">साजिद रशीदी ने सवाल उठाया कि हिंदुओं के लिए ऐसा कोई फरमान क्यों जारी नहीं होता कि ऐसे किसी मुसलमान पर होली का रंग न डालें, जो नमाज के लिए जा रहा हो, यह उन्हें क्यों नहीं कहा जाता है कि मस्जिद के आस पास न जाएं वरना कार्रवाई होगी. मुसलमान इतना मजबूर नहीं है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>मुसलमानों को टारगेट करना असंवैधानिक- साजिद रशीदी</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने ये भी कहा कि मुसलमानों को टारगेट करना और मस्जिदों का नाम लेकर फरमान जारी करना असंवैधानिक है. यह मुसलमानों को कमजोर करने और हुड़दंगियों को बढ़ावा देने की साजिश है. मैं इसकी निंदा करता हूं.”</p>
<p><iframe title="YouTube video player" src="https://www.youtube.com/embed/teqFbyrPB_c?si=dm8me8auZUvXNEue" width="560" height="315" frameborder="0" allowfullscreen="allowfullscreen"></iframe></p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *