मुजफ्फरपुर में बैंक लूट से पहले ही पुलिस के साथ हो गई मुठभेड़, दो बदमाशों को लगी गोली
Muzaffarpur News: बिहार के मुजफ्फरपुर में बैंक लूट से पहले ही बदमाशों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई. सोमवार (24 जून) को यह घटना सिवाईपट्टी के बनघारा इलाके में हुई है. इंडियन बैंक के पास कुछ बदमाश लूट का प्लान कर रहे थे. इसी दौरान पुलिस पहुंच गई. दोनों तरफ से गोलियां चल गईं. दो बदमाशों को पैर में गोली लगी है.
बताया जाता है कि एसकेएमसीएच में दोनों का इलाज चल रहा है. घायल हुए बदमाशों का आपराधिक इतिहास रहा है. घायलों का नाम सुंदरम और दीपू बताया जा रहा है.