'मुंबई हमले के आरोपी आतंकी तहव्वुर राणा…', दिग्विजय सिंह ने बीजेपी पर निशाना साधा
<p style="text-align: justify;"><strong>Indore News:</strong> इंदौर पहुंचे मध्य प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्य सभा सांसद दिग्विजय सिंह ने मीडिया से बात करते हुए केंद्र सरकार पर भी कई सवाल खड़े किए. मुंबई हमले के आरोपी आतंकी तहव्वुर राणा की गिरफ्तारी के बाद दिग्विजय सिंह ने कहा कि बात यह नहीं है कि इसमें श्रेय लेने के लिये होड़ लगने की आवश्यकता नहीं है. ऐसे आतंकवादी के खिलाफ जो हमारे देश पर जिन आतंकवादी ने हमला किया उसमें शामिल रहा वो कोई भी केंद्र सरकार हो उसको वही कदम उठाना चाहिए जो यूपीए सरकार ने उठाए और अब उठ रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि अब देरी क्यों हुई देर इसलिए हुई क्योंकि अमेरिका की अदालत ने 14 साल की सजा राणा तहव्वुर को दे दी थी जिसकी वजह से नहीं हो पाया. अब 14 साल हो गए. इसमें किसी को श्रेय लेने या देने की बात नहीं है.</p>
<p style="text-align: justify;">वक्फ बिल के विरोध में पश्चिम बंगाल में हो रही हिंसा पर पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाते हुए हिंसा के लिए बीजेपी और संघ को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि ऐसे कुछ संगठन जो नफरत फैलाते हैं जो दंगे फसाद करवाते हैं. उन्हें क्यों इजाजत दी जाती है. जुलूस के रूप में डीजे लगाकर मस्जिद के सामने से निकलने की. ऐसे संगठन को प्रशासन मंजूरी क्यों देता है. डबल इंजन सरकार की मानसिकता है कि नफरत फैलाकर दंगे करवाकर राजनीतिक रोटी सेंकना. भाजपा और संघ का धर्म से कोई लेना देना नहीं है. नफरत फैलाकर दंगे फसाद करवाकर उसके आधार पर राजनीति रोटी सेंकना बीजेपी और संघ का असली धर्म है.</p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि यह बात प्रशंसा के लायक है कि बीजेपी और संघ आज बाबा साहब आंबेडकर को सम्मान के नजरों से देख रहे हैं. संघ ने तिरंगा जलाया संविधान का विरोध किया, हमेशा बीजेपी ने नफरत के अंदाज में राजनीति की है. बाबा साहब के विचारों का पालन बीजेपी ने कभी नहीं किया. दलितों की जमीन दबंग छीन रहे हैं बीजेपी मौन हैं. कांग्रेस नेता ने कहा कि शराब के नशे में विधायक गोलू शुक्ला के बेटे रात 12 बजे दर्शन करने गए थे. पुजारी के साथ अभद्र व्यवहार कर मारपीट तक की. </p>
<p style="text-align: justify;"> दिग्विजय सिंह ने कन्हैया कुमार के खिलाफ केस दर्ज होने पर कहा कि जो भी व्यक्ति बीजेपी और संघ के खिलाफ बोलता है उसे देशद्रोही करार कर दिया जाता है. कन्हैया कुमार ने जो कुछ कहा होगा तथ्यों के आधार पर कहा होगा.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ें: <a href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/harsha-richhariya-sanatan-yuva-jodo-padyatra-from-vrindavan-2924890">महाकुंभ से चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया फिर एक्टिव , वृंदावन से शुरू की सनातन युवा जोड़ो पदयात्रा</a></strong></p>
Source link