मुंबई में पहले WAVES समिट की मेजबानी करेगा भारत, कई दिग्गज लेंगे हिस्सा: अश्विनी वैष्णव
![](https://i0.wp.com/c.ndtvimg.com/2025-02/5f0506q8_ashwini-vaishnav_625x300_09_February_25.jpeg?w=800&ssl=1)
भारत में एक मई से 4 मई तक विश्व ऑडियो विजुअल एंटरटेनमेंट (WAVES) समिट का आयोजन किया जाएगा. यह समिट मुंबई में जियो वर्ल्ड कंवेंशन सेंटर और जियो वर्ल्ड गार्डन में आयोजित किया जाएगा. रेल, सूचना एवं प्रसारण, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर इसकी जानकारी दी. केंद्रीय मंत्री ने लिखा कि WAVES-2025 से भारत दुनिया का रचनात्मक केंद्र बनने की नींव रख रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी के साथ एडवाइजरी बोर्ड की एक प्रेरणादायक बैठक हुई. पहले विश्व ऑडियो विज़ुअल एंटरटेनमेंट समिट (WAVES 2025) के जरिए भारत वैश्विक कंटेंट हब बनने के लिए तैयार है.
India is laying the foundation for becoming the creative powerhouse of the world! #WAVES2025
Following an inspiring meeting of the Advisory Board with the PM @narendramodi Ji, the 1st World Audio Visual Entertainment Summit (WAVES 2025) is levelling up to make India the global… https://t.co/2gkKlFv6VT pic.twitter.com/TCVqO2lzm5
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) February 8, 2025
सलाहकार बोर्ड के साथ पीएम मोदी ने की थी बैठक
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस समिट को लेकर 7 फरवरी को एक बैठक की थी. इस बैठक में कई दिग्गजों ने हिस्सा लिया था. बैठक के बाद पीएम ने एक सोशल मीडिया पोस्ट भी साझा किया था. उस पोस्ट में उन्होंने लिखा था कि मनोरंजन, रचनात्मकता और संस्कृति की दुनिया को एक साथ लाने वाले वैश्विक शिखर सम्मेलन वेव्स के सलाहकार बोर्ड की एक बैठक में हिस्सा लिया.
Just concluded an extensive meeting of the Advisory Board of WAVES, the global summit that brings together the world of entertainment, creativity and culture. The members of the Advisory Board are eminent individuals from different walks of life, who not only reiterated their… pic.twitter.com/FoXeFSzCFY
— Narendra Modi (@narendramodi) February 7, 2025
पीएम के साथ बैठक के बाद अभिनेता अनिल कपूर, अनुपम खेर, चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर प्रधानमंत्री का आभार भी जताया था. अनिल कपूर ने एक्स हैंडल पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था, “वेव्स के सलाहकार बोर्ड का हिस्सा बनना और इस अविश्वसनीय पहल में योगदान करने का अवसर मिलना सम्मान की बात है. हमने साथी सदस्यों के साथ चर्चा की और हम भारत को वैश्विक मनोरंजन केंद्र बनाने की दिशा में काम करने के लिए तत्पर हैं.”
ये भी पढ़ें-:
दिल्ली में जल्द होगी बीजेपी की ट्रिपल इंजन सरकार? समझें MCD चुनाव का गणित