मुंबई में अस्पताल के बाहर खाने के लिए लाइन में खड़ी थी मुस्लिम महिला, शख्स ने कहा, ‘जय श्री राम बोलो’, फिर जो हुआ…
महाराष्ट्र के मुंबई में टाटा हॉस्पिटल के बाहर का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक शख्स लोगों को खाना बांटते हुए नजर आ रहा है. लेकिन, आरोप है कि खाना बांटते के समय ये शख्स लोगों को ‘जय श्री राम’ का नारा लगाने को कह रहा है. आरोप है कि इस व्यक्ति ने एक मुस्लिम महिला को भी नारे लगाने के लिए कहा. इसके बाद कुछ लोगों ने जब लगातार शख्स को ऐसा करते देखा तो वीडियो बनाना शुरू कर दिया.
वीडियो में लोग बता रहे हैं कि खाना बांट रहे हैं और ‘जय श्री राम’ कहने के लिए कह रहे हैं, उसमें कुछ आपत्तिजनक नहीं है. वहीं कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि खाना बांटने के नाम पर ऐसे नारे लगवाना गलत है. ये भेदभाव है दूसरे धर्म के व्यक्ति पर उसे थोप नहीं सकते हैं.
इस बीच हिजाब पहने महिला इस बात का विरोध कर रही है कि उसे नारे लगाने के लिए कहा गया. उसका कहना है कि नारे नहीं लगाए तो उसे भगा दिया गया और खाना नहीं दिया गया. बुजुर्ग व्यक्ति खुद मान रहा है कि वह नारे लगाकर लोगों को खाना बांट रहा है, इसमें कुछ गलत नहीं है.
फिलहाल मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है. मुंबई की भोईवाड़ा पुलिस ने मामले का संज्ञान लिया है. इस मामले में जिस शख्स पर आरोप है कि वह जय श्री राम बोलने के बाद ही खाना दे रहा था, उसके खिलाफ नॉन कॉग्निजेबल ऑफेंस दर्ज किया है और उसे नोटिस दी है. नोटिस में कहा गया है कि उसे शांति रखनी होगी, अगर उसकी वजह से लॉ एंड ऑर्डर का इश्यू निर्माण होता है तो कार्रवाई की जाएगी.