Sports

मुंबई का ‘राजा’ कौन, 23 नवंबर को होगा ऐलान, क्या बन रहे समीकरण




नई दिल्ली:

Maharashtra assembly election 2024: महाराष्ट्र में चुनावी तारीखों का ऐलान हो चुका है. 23 नवंबर को चुनाव परिणाम आना है. राज्य में मुख्य रूप से दो गठबंधन चुनाव में ताल ठोंक रहे हैं. एक का नाम महायुति और दूसरा महाविकास आघाड़ी (एमवीए). महायुति में बीजेपी, शिवसेना, एनसीपी, बीवीए, पीजेपी, मनसे, आरपीआई, आरएशपी, पीडब्ल्यूपीआई और जेएसएस  शामिल हैं. वहीं एमवीए में कांग्रेस, एनसीपी शरदपवार, माकपा, एसपी, एसडब्ल्यूपी और शिवसेना उद्धव ठाकरे शामिल हैं. दोनों ही गठबंधनों को अपने अपने प्रत्याशियों की घोषणा करने से पहले सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय करना है. जल्दी ही प्रत्याशियों की घोषणा हो जाएगी. ऐसे में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई की सीटों पर सभी की नजरें लगना जरूरी हो जाता  है. मुंबई से राज्य की विधानसभा के लिए 36 सीटें हैं और जो भी दल या गठबंधन यहां पर अपना राज स्थापित करता है उसका विधानसभा में दबदबा होना तय माना जाता है. 

 लोकसभा चुनाव का क्या है इशारा

2024 के लोकसभा चुनाव के हिसाब से देखा जाए तो मुंबई की 36 सीटों में से 20 पर एमवीए को फायदा दिख रहा है जबकि 16 पर महायुति को फायदा दिख रहा है. मुंबई की सीटों पर दोनों गठबंधनों में बड़े दलों की ही चलने वाली है. महायुति में शिवसेना और बीजेपी में ही ज्यादा सीटें आएंगे. इस गठबंधन से आरपीआई ही अकेला ऐसा दल होगा जो मुंबई की सीटों पर महायुति में दावा करेगा. उधर, एमवीए में भी शिवसेना और कांग्रेस में ही मुंबई की 36 सीटों के लिए ज्यादा माथापच्ची होगी. यहां पर भी समाजवादी पार्टी के हिस्से में इक्क-दुक्का सीट आ सकती है. 

किसका कैसा रहा है प्रदर्शन

यहां पर कांग्रेस और शिवसेना चाहेगी कि दोनों ही दल अच्छा प्रदर्शन करें जबकि बीजेपी की कोशिश होगी कि वह अपना पुराना 16 सीटों पर जीत वाला प्रदर्शन दोहराए. यहां पर शिवसेना और शिवसेना यूबीटी दोनों में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है. दोनों ही अपने को मुंबई का बादशाह बताते हैं और इस बार के चुनाव में साफ हो जाएगा कि मुंबई का किसकी है . लोकसभा चुनाव में शिंदे वाली शिवसेना ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था और केवल एक सीट पर जीत दर्ज की थी जबकि शिवसेना यूबीटी ने तीन सीटों पर चुनाव लड़ा था और तीनों पर जीत दर्ज की थी. ऐसे में शिवसेना यूबीटी के हौसले बुलंद हैं. 

किसे होगी दिक्कत

हाल की चुनानों को देखते हुए ऐसा कहा जा रहा है कि शिवसेना शिंदे गुट को मुंबई की सीटों पर दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. वहीं शिवसेना यूबीटी को यहां ज्यादा दिक्कतों का सामना करना नहीं पड़ेगा. 

जानकारों का कहना है कि हाल के संपन्न लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी फैक्टर भी काफी अहम था, जो विधानसभा के चुनाव में ज्यादा असर नहीं डालेगा. ऐसे में राज्य में शिंदे शिवसेना को मेहनत करने की जरूरत पड़ेगी. 

2019 में कैसी रही थी स्थिति

2019 के विधानसभा चुनाव की बात की जाए तो उस समय बीजेपी और शिवसेना एक साथ चुनाव में गठबंधन में उतरे थे. मुंबई की 19 सीटों पर शिवसेना लड़ी थी और 14 में जीत दर्ज की थी. बीजेपी ने मुंबई की 17 सीटों पर चुनाव लड़ा था और 16 में जीत दर्ज की थी. कांग्रेस ने 29 सीटों पर प्रत्याशी उतारे थे और केवल 4 नेता विधानसभा तक पहुंच पाए थे. एनसीपी ने कांग्रेस के साथ मिलकर चुनाव लड़ा था. एनसीपी के खाते में मुंबई की 6 सीटें आई थी जिसमें से केवल एक पर वह जीत दर्ज कर पाई थी. ऐसा माना जा रहा है कि एमवीए में शिवसेना यूबीटी को मुंबई से ज्यादा सीटें मिलेंगी. 

मुंबई की 36 सीटें
मुंबई की 36 सीटें इस प्रकार हैं. बोरिवली, दहिसर, मगाथाणे, मुलुंड, विक्रोली, भांडुप वेस्ट, जोगेश्वरी ईस्ट, ढिंडोसी, कांदिवली ईस्ट, चरकोप, मलाड वेस्ट, गोरेगांव, वरसोवा, अंधेरी वेस्ट, अंधेरी ईस्ट,  विलेपार्ले, चांदिवली, घाटकोपर वेस्ट, घाटकोपर ईस्ट, मानखुर्द शिवाजी नगर, अनुशक्ति नगर, चेंबुल, कर्ला (एससी), कलीना, वांद्रे ईस्ट, वाद्रे वेस्ट, धारावी (एससी), सियो कोलीवाडा, वडाला, माहिम, वर्ली, शिवाडी, भायकुला, मालाबार हिल्स, मुंबादेवी, कोलाबा.

2019  में कौन जीता था ये सीटें

इन सीटों पर 2019 के चुनाव में किस पार्टी का कौन सा प्रत्याशी जीता था. आइए इसे देखते हैं.  बोरीवली में बीजेपी के सुनील दत्तात्रय राणे, दहिसर सीट पर बीजेपी के अशोक चौधरी, मगाथाणे सीट पर शिवसेना के प्रकाश सुर्वे, मुलुंड सीट पर बीजेपी के चंद्रकांत मिहिर, विक्रोली सीट पर  शिवसेना के राजाराम राउत, भांडुप वेस्ट सीट पर शिवसेना के रमेश गजानन कोरगांवकर, जोगेश्वरी ईस्ट सीट पर शिवसेना के रवींद्र वाइकर, डिंडोसी सीट पर शिवसेना के सुनील प्रभु,कांदिवली ईस्ट टीस पर बीजेपी अतुल भाटखलकर, चारकोप सीट पर बीजेपी योगेश सागर, मलाड वेस्ट पर कांग्रेस के असलम शेख, गोरेगांव सीट पर बीजेपी की विद्या ठाकुर, वर्सोवा सीट पर बीजेपी की डॉ भारती लावेकर, अंधेरी वेस्ट सीट पर बीजेपी के अमित सातम, अंधेरी ईस्ट पर शिवसेना के रमेश लटके, विले पार्ले सीट पर बीजेपी की अलावनी पराग, चांदीवली सीट पर शिवसेना के दिलीप लांदे, घाटकोपर वेस्ट सीट पर बीजेपी के राम कदम, घाटकोपर ईस्ट सीट पर बीजेपी के पराग शाह, मानखुर्द शिवाजी नगर सीट पर समाजवादी पार्टी के अबु आजमी, अनुशक्ति नगर सीट पर एनसीपी के नवाब मलिक, चेंबुर सीट पर शिवसेना के प्रकाश फटेरपेकर, कुर्ला सीट पर शिवसेना के मंगेश कुदालकर, कलीना सीट पर शिवसेना के संजय पोटनिस, वांद्रेस ईस्ट पर कांग्रेस के बाबा सिद्दीकी, वांद्रे वेस्ट सीट पर बीजेपी के आशीष शेलार, धारावी सीट पर कांग्रेस के एकनाथ गायकवाड, सियोन कोलीवाडा सीट पर बीजेपी के कैप्टन तमिल सेल्वन, वडाला सीट पर बीजेपी के नीलकंठ कोलंबकर, माहिम सीट पर शिवसेना के सदा सरवानकर, वर्ली सीट पर शिवसेना के आदित्य ठाकरे, शिवाड़ी सीट पर शिवसेना के अजेय चौधरी, भायकला सीट पर शिवसेना की यामिनी जाधव, मालाबार हिल सीट पर बीजेपी के मंगल लोढ़ा, मुंबा देवी सीट पर  कांग्रेस के अमिन पटेल और कोलाबा सीट पर बीजेपी के राहुल नार्वेकर जीते थे.

State Constituency n Constituency Region Winning Candidate Party
Maharashtra 13152 Borivali Mumbai Sunil Dattatraya Rane BJP
Maharashtra 13153 Dahisar Mumbai Chaudhary Manisha Ashok BJP
Maharashtra 13154 Magathane Mumbai Prakash Rajaram Surve SS
Maharashtra 13155 Mulund Mumbai Kotecha Mihir Chandrakant BJP
Maharashtra 13156 Vikhroli Mumbai Raut Sunil Rajaram SS
Maharashtra 13157 Bhandup West Mumbai Ramesh Gajanan Korgaonkar SS
Maharashtra 13158 Jogeshwari East Mumbai Ravindra Dattaram Waikar SS
Maharashtra 13159 Dindoshi Mumbai Sunil Prabhu SS
Maharashtra 13160 Kandivali East Mumbai Atul Bhatkhalkar BJP
Maharashtra 13161 Charkop Mumbai Yogesh Sagar BJP
Maharashtra 13162 Malad West Mumbai Aslam Ramzanali Shaikh Cong
Maharashtra 13163 Goregaon Mumbai VIDYA JAIPRAKASH THAKUR BJP
Maharashtra 13164 Versova Mumbai DR. BHARATI LAVEKAR BJP
Maharashtra 13165 Andheri West Mumbai Ameet Bhaskar Satam BJP
Maharashtra 13166 Andheri East Mumbai Ramesh Latke SS
Maharashtra 13167 Vile Parle Mumbai ALAVANI PARAG BJP
Maharashtra 13168 Chandivali Mumbai Dilip Bhausaheb Lande SS
Maharashtra 13169 Ghatkopar West Mumbai Ram Kadam BJP
Maharashtra 13170 Ghatkopar East Mumbai Parag Shah BJP
Maharashtra 13171 Mankhurd Shivajinagar Mumbai Abu Asim Azmi SP
Maharashtra 13172 Anushakti Nagar Mumbai NAWAB MALIK NCP
Maharashtra 13173 Chembur Mumbai Prakash Vaikunth Phaterpekar SS
Maharashtra 13174 Kurla Mumbai Mangesh Kudalkar SS
Maharashtra 13175 Kalina Mumbai SANJAY GOVIND POTNIS SS
Maharashtra 13176 Vandre East Mumbai ZEESHAN BABA SIDDIQUE Cong
Maharashtra 13177 Vandre West Mumbai ADV. ASHISH BABAJI SHELAR BJP
Maharashtra 13178 Dharavi Mumbai Gaikwad Varsha Eknath Cong
Maharashtra 13179 Sion Koliwada Mumbai Captain R Tamil Selvan BJP
Maharashtra 13180 Wadala Mumbai Kalidas Nilkanth Kolambkar BJP
Maharashtra 13181 Mahim Mumbai Sada Sarvankar SS
Maharashtra 13182 Worli Mumbai Aaditya Uddhav Thackeray SS
Maharashtra 13183 Shivadi Mumbai Ajay Vinayak Choudhari SS
Maharashtra 13184 Byculla Mumbai Yamini Yashwant Jadhav SS
Maharashtra 13185 Malabar Hill Mumbai Mangal Prabhat Lodha BJP
Maharashtra 13186 Mumbadevi Mumbai Amin Patel Cong
Maharashtra 13187 Colaba Mumbai Adv. Rahul Suresh Narwekar BJP

गुटों के क्या होंगे कदम

शिवसेना यूबीटी क्योंकि सरकार से बाहर है तो वह शिवसेना शिंदे को गद्दार, धोखेबाज करार देकर लोगों के बीच सिंपैथी वोट हासिल करना चाहेगी जबकि एकनाथ शिंदे बतौर सीएम अपने द्वारा किए गए कामों को लेकर जनता के बीच जाएंगे. अब यह 23 नवंबर को साफ होगा कि जनता किसकी बात को ज्यादा तरजीह देती है.




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *