News

मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग की कार्रवाई, 2.21 करोड़ रुपए कीमत के सोने के साथ 4 लोग गिरफ्तार



<p>मुंबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर बीती रात कस्टम विभाग के जोन-3 के अधिकारियों ने एक मामले में 2.830 किलोग्राम वजन का सोना जब्त किया. जब्त किए गए सोने की कीमत करीबन 2.21 करोड़ बताई जा रही है. इस मामले में कस्टमर विभाग ने 4 लोगों को गिरफ्तार किया है.</p>
<p>कस्टम विभाग के मुताबिक, प्रोफाइलिंग के आधार पर CSMI एयरपोर्ट और मुंबई के कस्टम अधिकारियों ने दुबई से मुंबई आ रहे 3 यात्रियों और CSMI एयरपोर्ट मुंबई के डिपार्चर हॉल में काम कर रहे 1 निजी एयरपोर्ट कर्मचारी को रोका और उनके पास से सोने की धूल बरामद की, जिसका कुल वजन 2.830 किलोग्राम था. इसकी कीमत 2.21 करोड़ रुपये आंकी गई. अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों ने पॉलीथीन बैग में सोना छिपाया था, जिसे बाद में स्टोर में लटके ब्रांडेड जूट बैग में रखा गया. इसके बाद उस बैग को उस स्टोर में काम करने वाले निजी एयरपोर्ट के कर्मचारियों की मदद से उठा लिया गया.&nbsp;</p>
<p>कस्टम सूत्रों की मानें तो एयरपोर्ट पर काम कर रहे प्राइवेट शख्स की मदद से आरोपी सोना एयरपोर्ट से बाहर निकालने की फिराक में थे, लेकिन कस्टम विभाग की प्रोफाइलिंग इंटेलिजेंस के चलते चारों को गिरफ्तार कर लिया गया.&nbsp;</p>
<p>बता दें कि कुछ दिनों पहले भी छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट से कस्टम की टीम ने करोड़ों की कीमत का ड्रग्स, सोना और हीरा बरामद किया था. उस दौरान 8 यात्रियों को गिरफ्तार किया गया था.</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *