News

मीडिया से बात कर रहे थे एचडी कुमारस्वामी, अचानक नाक से निकलने लगा खून, वीडियो वायरल


HD Kumaraswamy Health: केंद्रीय मंत्री एचडी कुमारस्वामी रविवार (28 जुलाई) को बेंगलुरु में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे. इसी दौरान उनकी नाक से अचानक खून बहने लगा, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया. 

न्यूज एजेंसी एएनआई ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर केंद्रीय मंत्री की नाक से खून बहता हुआ एक वीडियो शेयर किया है जिसमें भारत के पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के बेटे एचडी कुमारस्वामी कपड़े के एक टुकड़े से अपनी नाक बंद करने की कोशिश करते हुए दिख रहे हैं.

कुमारस्वामी को अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया

केंद्रीय मंत्री जब प्रेस कॉन्फ्रेंस में थे तो उनकी सफेद शर्ट खून से सन गई. न्यूज18 के मुताबिक, एचडी कुमारस्वामी जयनगर के अपोलो अस्पताल में इलाज के लिए ले जाया गया है. दरअसल, रविवार को बीजेपी और जेडीएस नेताओं ने MUDA घोटाले के खिलाफ लड़ाई की रूपरेखा तैयार करने के लिए बेंगलुरु में एक बैठक की. इसी बैठक के बाद कुमारस्वामी पत्रकारों से बात कर रहे थे, तभी उनकी नाक से खून बहने लगा. इस मौके पर उनके साथ बीजेपी के दिग्गज नेता और कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा भी थे. 

बीएस येदियुरप्पा के साथ पीसी कर रहे थे कुमारस्वामी 

बैठक में कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी के दिग्गज नेता बीएस येदियुरप्पा और एचडी कुमारस्वामी के बेटे निखिल कुमारस्वामी भी शामिल हुए. इस साल की शुरुआत मार्च में, जेडी (एस) के प्रदेश अध्यक्ष कुमारस्वामी ने चेन्नई के अपोलो अस्पताल में एक गैर-सर्जिकल प्रक्रिया, ट्रांसकैथेटर महाधमनी वाल्व प्रत्यारोपण (टीएवीआई) करवाया था. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी को पहले भी दो बार स्ट्रोक आ चुका है. 

ये भी पढ़ें: NITI Aayog Meeting: ‘ममता बनर्जी नहीं बनना चाहतीं कांग्रेस की पिछलग्गू’, I.N.D.I.A. गठबंधन को लेकर बीजेपी का बड़ा दावा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *