मालदीव की चीन से बढ़ती नजदीकी को लेकर शशि थरूर ने भारत को चेताया, कही ये बात
<p style="text-align: justify;">चीन से मालदीव की बढ़ती नजदीकी के बीच भारत से विवाद बढ़ता चला रहा है. मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने भारत से अपनी सेना वापस बुलाने के लिए कहा है. इसी बीच कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि भारत को मालदीव की चीन से निकटता को लेकर निश्चित रूप से सतर्क रहना चाहिए. </p>
<p style="text-align: justify;">शशि थरूर ने रविवार (14 जनवरी 2024) को कहा कि भारत सरकार को मालदीव की चीन से निकटता से होने वाले खतरे के बारे में अवगत होना चाहिए. वे यहां तुगलक पत्रिका की 54वीं वर्षगांठ पर आयोजित कार्यक्रम में बोल रहे थे. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भारत सीमा पर प्रभाव बढ़ा रहा चीन- थरूर</strong></p>
<p style="text-align: justify;">कांग्रेस सांसद थरूर ने कहा, चीन भारत की सीमा पर अपना प्रभाव बढ़ाने का प्रयास कर रहा है. पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा के बाद हुए राजनयिक विवाद पर शशि थरूर ने कहा, हमें मालदीव सरकार की चीन के साथ बढ़ती निकटता पर बारीकी से नजर रखनी होगी. उन्होंने कहा, वह (चीन) हमारे सभी पड़ोसी देशों में तेजी से अपना प्रभाव बढ़ा रहा है. हमें (भारत) निश्चित रूप से सतर्क रहना चाहिए और हमारी सरकार को उन खतरों के बारे में पता होना चाहिए. </p>
<p style="text-align: justify;"><strong>भारत और मालदीव के बीच चल रहा विवाद</strong></p>
<p style="text-align: justify;">भारत और मालदीव के रिश्ते अपने बुरे दौर में चल रहे हैं. दरअसल, वहां पिछले साल हुए राष्ट्रपति चुनाव में चीन समर्थित मोहम्मद मुइज्जू की जीत हुई. मुइज्जू ने राष्ट्रपति चुने जाने के बाद ही भारत से मालदीव में तैनात अपने सैनिकों को बुलाने की बात कही. मोहम्मद मुइज्जू ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान ही भारतीय सेना को वापस भेजने का मुद्दा उठाया था. मुइज्जू हाल ही में चीन के दौरे पर भी गए थे. मुइज्जू भारत की यात्रा से पहले चीन की यात्रा करने वाले लोकतांत्रिक रूप से निर्वाचित मालदीव के पहले राष्ट्रपति बन गए. पुराने राष्ट्रपतियों के रास्ते से हटकर मुइज्जू ने भारत की जगह सबसे पहले तुर्की का दौरा किया था.</p>
<p style="text-align: justify;">राष्ट्रपति बनने के बाद मोहम्मद मुइज्जू ने बताया था कि मालदीव भारत के साथ किए गए उस समझौते को खत्म करना चाहता है, जिसमें भारतीय नौसेना को मालदीव के जलक्षेत्र में हाइड्रोग्राफिक सर्वेक्षण करने की अनुमति दी गई थी. यह समझौता 2019 में पीएम मोदी के माले दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच हुआ था.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>पीएम मोदी की लक्षद्वीप यात्रा से चिढ़ा मालदीव</strong></p>
<p style="text-align: justify;">पीएम मोदी ने हाल ही में लक्षद्वीप की यात्रा की थी. पीएम मोदी ने अपने लक्षद्वीप दौरे की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं. इन तस्वीरों में वे स्नॉर्कलिंग और मॉर्निंग वॉक करते नजर आ रहे थे.पीएम मोदी ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए भारतीयों से लक्षद्वीप घूमने की अपील की. पीएम मोदी ने कहा कि जो लोग अपने अंदर के रोमांच को अपनाना चाहते हैं, उनके लिए लक्षद्वीप आपकी लिस्ट में होना चाहिए. मालदीव से विवाद के बीच पीएम मोदी का ये दौरा काफी अहम माना गया और सोशल मीडिया पर मालदीव ट्रेंड करने लगा. </p>
<p style="text-align: justify;">पीएम मोदी का लक्षद्वीप दौरा मालदीव में भी चर्चा का विषय बन गया. पीएम मोदी की यात्रा पर मुइज्जू सरकार के कई मंत्रियों और अधिकारियों ने विवादित टिप्पणी की थी. इसे लेकर भारत ने मालदीव सरकार के सामने आपत्ति दर्ज कराई. इसके बाद मुइज्जू सरकार ने अपने तीन मंत्रियों को हटा दिया. </p>
Source link