माझी के शपथ ग्रहण में पहुंचे नवीन बाबू, मोदी ने दोनों हाथ थामकर रिश्ता बना लिया
लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) और ओडिशा विधानसभा चुनाव के दौरान बीजेडी नेता नवीन पटनायक (Naveen Patnaik) और उनकी पार्टी पर बीजेपी ने जमकर हमला बोला था. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बीजेडी नेता पर कई बार निशाना साधा था. हालांकि वो तल्खियां मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण समारोह के दौरान कम होती दिखी. शपथ ग्रहण समारोह में आने के लिए नवीन पटनायक को आमंत्रित करने स्वयं राज्य के मुख्यमंत्री मोहन चरण मांझी पहुंचे थे. उनके आमंत्रण पर जब वो मंच पर पहुंचे तो बीजेपी के नेताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. प्रधानमंत्री मोदी के साथ भी उनकी अच्छी बातचीत हुई. शपथ ग्रहण समारोह का एक वीडियो सामने आया है जिसमें पीएम मोदी और पटनायक आपस में बात करते हुए देखे जा रहे है.
गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव के दौरान दोनों ही नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर हमला बोला था. हालांकि इससे पहले पीएम मोदी के 2 कार्यकाल के दौरान बीजेडी ने कई मौकों पर बीजेपी सरकार का साथ दिया था. कई विधेयक बीजेडी की समर्थन से पारित भी हुए थे.
#WATCH | Bhubaneswar: Prime Minister Narendra Modi speaks with former Odisha CM and BJD chief Naveen Patnaik after the swearing-in ceremony of CM Mohan Charan Majhi concludes. pic.twitter.com/7iOR8u4FfS
— ANI (@ANI) June 12, 2024
चुनाव अभियान के दौरान, पीएम मोदी ने नवीन पटनायक को राज्य के बारे में उनकी जानकारी को लेकर सवाल उठाया था. मोदी ने पटनायक से जिलों के नाम और उसके मुख्यालय के नाम बताने की चुनौती दी थी. तत्कालीन मुख्यमंत्री ने पलटवार करते हुए पीएम को उनके सभी “भूले हुए वादे” को याद दिलाया था.
बीजेडी प्रमुख ने पीएम पर भारत रत्न के लिए “ओडिशा के बहादुर बेटों” की अनदेखी करने का भी आरोप लगाया था, जिसमें उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री बीजू पटनायक के साथ-साथ उड़िया भाषा भी शामिल थी. चुनाव से पहले पीएम मोदी ने कहा था कि 10 जून को राज्य में बीजेपी का मुख्यमंत्री शपथ लेगा और बीजेडी ने इस बयान का मजाक उड़ाया था.
ये भी पढ़ें-: