Sports

माइनस 2 डिग्री पर माधुरी दीक्षित ने शिफॉन साड़ी पहन किया था डांस, सर्दी के मारे हुआ ऐसा हाल, प्रीति जिंटा ने जताई थी नाराजगी


माइनस 2 डिग्री पर माधुरी दीक्षित ने शिफॉन साड़ी पहन किया था डांस, सर्दी के मारे हुआ ऐसा हाल, प्रीति जिंटा ने जताई थी नाराजगी

माइनस 2 डिग्री में माधुरी दीक्षित ने किया था डांस


नई दिल्ली:

बर्फीली वादियों में शिफॉन की पतली सी साड़ी पहनकर डांस करती एक्ट्रेस आपने कई बार फिल्मों में देखी होगी. क्या आप जानते हैं कि ये ट्रेंड कैसे शुरू हुआ. बॉलीवुड की डांसिंग दीवा माधुरी दीक्षित ने कई साल पहले अपनी एक फिल्म में बर्फीली वादियों में डांस किया था. जिस जगह माधुरी दीक्षित ने पतली सी साड़ी पहनकर ये डांस किया उस जगह का टेंपरेचर –2 डिग्री या कई बार उससे भी कम रहा. उनके इस डांस परफॉर्मेंस के बाद प्रीति जिंटा ने भी उनसे नाराजगी जाहिर की थी. कौन सा है ये सॉन्ग और माधुरी दीक्षित ने कहां किया था ये डांस चलिए जानते हैं.  

अनिल कपूर के साथ किया डांस

माधुरी दीक्षित ने खुद इस सॉन्ग के बारे में एक रियलिटी शो में बताया था. जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है. इस वीडियो के मुताबिक माधुरी दीक्षित की फिल्म पुकार का ये गाना था. जिसके लिए अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित दोनों को अलास्का के ग्लेशियर में शूट करना था. आपको बता दें कि अलास्का के ग्लेशियर में गर्मियों का तापमान 10 से 15 डिग्री के बीच होता है और सर्दियों में ये -2 या उससे भी कम हो सकता है. इस टेंप्रेचर में माधुरी दीक्षित नीले रंग की शिफॉन साड़ी में गाना शूट कर चुकी हैं. जबकि उनके साथ नजर आने वाले अनिल कपूर लेदर जैकेट में खुद को छुपाए हुए थे. ये गाना था किस्मत से तुम हमको मिले हो.

प्रीति जिंटा ने जताई नाराजगी

माधुरी दीक्षित के मुताबिक गाने को करते हुए उनका शरीर इतना ठंडा हो जाता था कि वो लिप सिंक कर भी रही हैं या नहीं ये भी पता नहीं चलता था. मौके पर मौजूद डॉक्टर जब ये कहते थे कि अब उन्हें और ठंड में नहीं रहना चाहिए तब पैकअप हो जाता था. इस बात पर रेमो डिसूजा कहते हैं कि वो दूसरी एक्ट्रेस को मिसाल देते हैं कि जब माधुरी दीक्षित कर सकती हैं तो आप क्यों नहीं. जिसके जवाब में माधुरी दीक्षित बताती हैं कि प्रीति जिंटा भी इस बात पर नाराजगी जता चुकी हैं कि उन्होंने ऐसा गाना क्यों किया.

VIDEO: फिर वही गलती करने जा रहे Akshay Kumar जिसकी वजह से फ्लॉप हुई थी Sarfira







Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *