महाराष्ट्र चुनाव को लेकर कांग्रेस की आपत्तियों पर चुनाव आयोग ने दिया जवाब, बैठक के लिए 3 दिसंबर को बुलाया
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में वोटों की संख्या और मतदान प्रतिशत को लेकर कांग्रेस की तरफ से उठाए गए सवाल का चुनाव आयोग ने जवाब दिया है. चुनाव आयोग ने शनिवार (30 नवंबर 2024) को कांग्रेस को दिए जवाब में कहा कि मतदान के दौरान पोलिंग एजेंट को मतदान प्रतिशत और कुल वोटरों की संख्या की जानकारी लगातार दी जा रही थी, लेकिन इसके बाद भी अगर कुछ और शिकायतें और जानकारी हैं तो चुनाव आयोग उनको विस्तार से सुनने का तैयार है.
चुनाव आयोग ने अपने लेटर में कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल को 3 दिसंबर शाम 5 बजे बैठक के लिए बुलाया है.