Sports

महाभारत से लेकर चंद्रकांता तक, 90 के दशक के ये 15 सीरियल अब आए ओटीटी पर, देखते ही याद आ जाएगा बचपन




नई दिल्ली:

90 का दौर कमाल का था. आजकल तो लोग अपने-अपने फोन या लैपटॉप लेकर ओटीटी पर अकेले ही बैठकर वेब सीरीज और फिल्में स्ट्रीम कर लेते हैं. लेकिन, 90 के दौर में पूरा परिवार एक साथ मिलकर शक्तिमान से लेकर ब्योमकेश बक्शी, महाभारत और शाहरुख खान के फौजी सीरियल को दूरदर्शन पर देखा करता था. अगर हम कहें कि 90 का यह दौर अब ओटीटी पर दोबारा वापस आ गया है तो कैसा रहेगा. चलिए हम आपको बताते हैं दूरदर्शन के उन क्लासिक शोज के बारे में जो दोबारा आपका एंटरटेन करने वाले हैं और यह ओटीटी प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध हैं.

दूरदर्शन-आकाशवाणी ने लांच की वेव्स ऐप
1987 में रिलीज हुई रामायण से लेकर शाहरुख खान के फौजी सीरियल तक अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर मौजूद हैं. दरअसल, दूरदर्शन और आकाशवाणी के सभी शोज स्ट्रीम करने के लिए वेव्स ओटीटी मोबाइल ऐप लॉन्च की गई है, जिसे आप एंड्रॉयड और आईओएस पर डाउनलोड कर सकते हैं. ये ऐप प्रसार भारती ने लॉन्च की है. इसमें लगभग 40 ऐप में 40 लाइव चैनल B4U, ABZY, SAB ग्रुप, और 9XM के साथ ही इंडिया टुडे, न्यूज नेशन, रिपब्लिक, ABP न्यूज़, न्यूज़ 24 और एनडीटीवी इंडिया जैसे न्‍यूज चैनल शामिल हैं, जिसे आप घर बैठे कभी भी अपने मोबाइल या टीवी पर स्ट्रीम कर सकते हैं.

ओटीटी पर देखें दूरदर्शन के क्लासिक शोज
अगर आप वेव्स ऐप पर दूरदर्शन के क्लासिक शो देखना चाहते हैं, तो आप शाहरुख खान के फौजी सीरियल से लेकर ब्योमकेश बक्शी, आरोहण, महाभारत, चंद्रकांता, अलिफ लैला, करमचंद, मालगुडी डेज, कैप्टन व्योम, मुंगेरीलाल के हसीन सपने, भारत एक खोज, चंद्रमुखी, बाइबल की कहानी, सुराग-द क्लू जैसे कई आईकॉनिक शोज देख सकते हैं. बता दें कि इससे पहले कोविड महामारी के दौरान महाकाव्य टीवी सीरीज रामायण-महाभारत ने विश्व रिकॉर्ड बनाया था और 2020 में विश्व स्तर पर सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कार्यक्रम बन गया था. यह शो 33 साल बाद फिर से टीवी पर टेलीकास्ट किया गया था.





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *