News

मरने से पहले अतुल सुभाष ने बोला था ये बड़ा झूठ! भाई के दावे से खुला नया राज



<p style="text-align: justify;">सॉफ्टवेयर इंजीनियर अतुल सुभाष सुसाइड केस लगातार चर्चा में बना हुआ है. अतुल सुभाष ने बेंगलुरु में अपने फ्लैट पर आत्महत्या कर ली थी. इससे पहले उन्होंने एक लंबा चौड़ा वीडियो डालकर अपनी पत्नी और ससुराल के लोगों पर कई गंभीर आरोप लगाए थे. हालांकि, अतुल सुभाष ने अपनी सैलरी को लेकर जो दावा किया था, वह झूठ साबित होता दिख रहा है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;">अतुल सुभाष ने मौत से पहले जो वीडियो जारी किया था, उसमें अपनी सैलरी 80 हजार रुपये बताई थी. हालांकि, निकिता ने जौनपुर फैमिली कोर्ट में जो दावा किया है, उसके मुताबिक अतुल की सैलरी 30 लाख रुपये सालाना थी. अब अतुल सुभाष की सैलरी को लेकर उनके भाई का भी बयान आया है. यह बयान अतुल सुभाष के दावे से बिल्कुल उलट है.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या कहा अतुल सुभाष के भाई ने?<br /></strong><br />एक चैनल को दिए इंटरव्यू में अतुल सुभाष के भाई से जब पूछा गया कि निकिता ने अतुल की सैलरी 30-40 लाख रुपये सालाना बताई है. जबकि अतुल ने खुद अपनी सैलरी 80 हजार रुपये मासिक बताई है. इस पर अतुल के भाई ने कहा कि जब निकिता से रिश्ता हुआ था, तब निकिता की मां को अतुल ने सैलरी स्लिप दिखाई थी. उस वक्त भईया 35-40 लाख रुपये सालाना कमाते थे. लेकिन अभी उनकी सैलरी कितनी थी, ये नहीं पता.<br /><br /><strong>कैसे निकिता से मिले थे अतुल सुभाष?<br /></strong><br />इस सवाल के बारे में अतुल सुभाष के भाई ने बताया कि निकिता-अतुल मैट्रीमोनियल के जरिए मिले थे. अतुल को लड़की पसंद थी. हम दिल्ली के साकेत में निकिता के घरवालों से मिले थे. मीटिंग में शादी की बात फिक्स हुई. इसके अगले दिन ही हमने रोका और सेरेमनी कर ली. इसका खर्चा भी हमने आधा-आधा दिया था.&nbsp;<br /><br /><strong>क्या अतुल का था कोई अफेयर?<br /></strong><br />इस सवाल के जवाब में अतुल के भाई ने कहा कि नहीं इससे पहले उनका कोई रिश्ता नहीं हुआ था. यही पहली लड़की थी जिससे उनकी बात हुई और शादी हुई. उनका कोई अफेयर नहीं था. निकिता इस बारे में झूठ बोल रही है.&nbsp;</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *