ममता सरकार का बड़ा एक्शन, कोलकाता कांड के 26 दिन बाद संदीप घोष को किया निलंबित
पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग ने आखिरकार आरजी कर के पूर्व प्रिंसिपल संदीप घोष को निलंबित कर दिया है. उन्हें पश्चिम बंगाल मेडिकल काउंसिल से भी निलंबित कर दिया गया है.
सीबीआई ने सोमवार को संदीप घोष समेत चार लोगों को आरजी कर अस्पताल में वित्तीय अनिमितताओं के आरोप में गिरफ्तार किया था. सीबीआई कलकत्ता हाईकोर्ट के आदेश पर इस मामले में जांच कर रही है.
9 अगस्त को जूनियर डॉक्टर से हुआ रेप
संदीप घोष और आरजी कर अस्पताल इन दिनों विवादों में है. दरअसल, यहां 9 अगस्त को जूनियर डॉक्टर से रेप के बाद हत्या कर दी गई थी. इस मामले में संदीप घोष की भूमिका संदिग्ध मानी जा रही है. सीबीआई भी इस मामले में उनसे कई बार पूछताछ कर चुकी है. सीबीआई ने डॉक्टर घोष का पिछले दिनों पॉलीग्राफी टेस्ट भी किया था.