‘ममता बनर्जी को बनना है प्रधानमंत्री, इसलिए…’, दीदी के आरोप पर BJP का पलटवार
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शनिवार को नीति आयोग की बैठक से बीच में ही उठकर चली गईं. उनका कहना था कि उन्हें बैठक में बोलने का मौका नहीं दिया गया और विरोध दर्ज कराते हुए वो बैठक से बाहर आ गईं. इसपर अब भारतीय जनता पार्टी ने पलटवार किया है. बीजेपी की तरफ से सांसद लॉकेट चटर्जी ने ममता बनर्जी पर हमला बोलते हुए कहा कि उनको (ममता बनर्जी को) प्रधानमंत्री बनना है, इसलिए वो ये ड्रामा कर रही हैं.