News

मणिपुर में तनाव के बाद पांच दिनों के लिए इंटरनेट सस्पेंड, स्कूल भी बंद


Manipur Violence: मणिपुर में तनाव के बाद मंगलवार (26 सितंबर) से पांच दिनों के लिए इंटरनेट सर्विस सस्पेंड कर दी गई. ये इंटरनेट निलंबन रविवार (1 अक्टूबर) की शाम 7 बजकर 45 मिनट तक जारी रहेगा. पांच महीनों के बाद ही में राज्य में इंटरनेट सेवा बहाल की गई थी. 

इसके अलावा राज्य के सभी स्कूल भी तीन दिन के लिए बंद रहेंगे. राज्य सरकार ने ऐलान किया कि बुधवार (27 सितंबर) और 29 सितंबर (शुक्रवार) को स्कूल में छुट्टी रहेगी. वहीं 28 सितंबर (गुरुवार) को ईद ए मिलाद के कारण पहले से ही अधिकारिक छुट्टी है. 

तनाव फिर से शुरू क्यों हुआ?
मणिपुर से जुलाई से लापता दो छात्रों के शवों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर सोमवार (25 सितंबर) को वायरल हो गई. इसके बाद इंफाल स्थित स्कूलों और कॉलेजों के छात्रों ने विरोध रैलियां निकालीं. इसपर काबू पाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया तो 30 से अधिक छात्र घायल हो गए.  इस कारण राज्य में फिर से तनाव बढ़ गया है. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *