Sports

मणिपुर : कांगपोकपी में संदिग्ध विद्रोहियों की गोलीबारी में एक महिला की मौत, 12 साल की बेटी हुई जख्मी




इम्फाल/नई दिल्ली :

मणिपुर (Manipur) में संदिग्‍ध विद्रोहियों की गोलीबारी (Firing) में एक महिला की मौत हो गई और उसकी 12 साल की बेटी घायल हो गई. सूत्रों ने यह जानकारी दी है. साथ ही उन्‍होंने बताया कि दोपहर 2.35 बजे कांगपोकपी के नखुजंग गांव से इम्फाल पश्चिम के कदांगबंद की ओर गोलीबारी शुरू हुई. इस दौरान एक पुलिसकर्मी के पैर में भी गोली लगी है. सूत्रों ने बताया कि वह खतरे से बाहर हैं. 

कदांगबंद के निवासियों ने कहा कि कम से कम एक ड्रोन ने इलाके के एक घर पर “बम” गिराया. उन्होंने ड्रोन द्वारा बम गिराए जाने के कथित दृश्य साझा किए हैं, जबकि लोग इस दौरान छिपने के लिए भाग रहे थे. हालांकि सुरक्षाबलों के सूत्रों ने कहा कि उन्हें अभी इस दावे पर गौर करना है. सूत्रों ने बताया कि इस दौरान कदांगबंद में घरों की रखवाली कर रहे कुछ लोगों ने जवाबी कार्रवाई भी की. 

गोलीबारी में 31 साल की नगंगबाम की मौत 

इस हमले में अपनी जान गंवाने वाली महिला की पहचान 31 साल की नगंगबाम सुरबाला के रूप में की गई है. महिला को कांगपोकपी से 45 किमी दूर राज्य की राजधानी इम्फाल में रीजनल इंस्‍टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज में मृत लाया गया था. 

कांगपोकपी कुकी प्रभुत्व वाला क्षेत्र है, जबकि इम्फाल पश्चिम मैतेई प्रभुत्व वाली घाटी में है. कुकी जनजाति और मैतेई समुदाय मई 2023 से कई मुद्दों पर लड़ रहे हैं. 

दोनों पक्षों ने गोलीबारी के दृश्‍य किए साझा 

मैतेई समुदाय के सदस्यों ने दावा किया कि “कुकी आतंकवादियों” ने महिला को मार डाला. कुकी जनजाति के सोशल मीडिया यूजर्स ने दावा किया कि मैतेई ने पहले कांगपोकपी के कुकी गांवों में गोलीबारी शुरू की. दोनों पक्षों ने गोलीबारी के कथित दृश्य साझा किए हैं. 

ये भी पढ़ें :

* हिमंत सरमा पर “नस्लवादी” टिप्पणी को लेकर तेजस्वी यादव पर बरसे मणिपुर के सीएम
* उसे मार दो मैं अपनी जमीन दे दूंगा…; मणिपुर बीजेपी प्रवक्ता को जान से मारने की धमकी
* गुलेल के सहारे जंगलों को हरा-भरा कर रहा है मणिपुर का अनीश, 10 लाख से ज्यादा लगा चुके हैं पेड़





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *