‘मजदूर कुटिया’ पर ED की रेड, विधायक जी बोले- जानवरों का खाना भी मंगाते हैं चेक से
ED Raid on Congress MLA: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार (6 अगस्त) को हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस विधायक रघुबीर बाली के घर पर छापेमारी की. हिमाचल के कांगड़ा में स्थित विधायक के घर ‘मजदूर कुटिया’ में ईडी की टीम ने रेड मारी है. जांच एजेंसी की कार्रवाई को लेकर कांग्रेस विधायक बाली ने कहा कि उनके घर में मौजूद हर चीज का लेखा-जोखा रखा गया है और यहां तक कि वह अपने पालतू जानवरों के लिए खाना भी चेक के जरिए मंगाते हैं.