मचा हड़कंप, बजने लगे सायरन… इजरायल पर हमास ने फिर की रॉकेटों की बौछार

इजरायल और हमास के बीच तनाव जारी है. हमास ने इजरायल के दक्षिणी शहर अश्कलोन पर रॉकेट दागे. यह हमला इजरायली हमले के जवाब में किया है. इजरायली सेना के अनुसार, लगभग दस प्रोजेक्टाइल दागे गए, जिनमें से अधिकांश को सफलतापूर्वक रोक दिया गया.
Approx. 10 projectiles were just fired by terrorists in Gaza toward Israeli cities.
The IAF intercepted most of the projectiles fired. https://t.co/mRHxHABKuU
— Israel Defense Forces (@IDF) April 6, 2025
इजरायली आपातकालीन सेवाएं रॉकेट हमले के बाद राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं. इस हमले में एक व्यक्ति घायल हुआ है, जिसका इलाज चल रहा है. आपातकालीन टीमें गिरे हुए रॉकेटों के स्थानों पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रही हैं. हमले के बाद शहर की सड़क पर टूटी हुई हैं और कार की खिड़कियां और मलबा बिखरा पड़ा है.
This is just one neighborhood in Israel hit by Hamas rocket fire tonight.
Hamas continues to hide behind Gazan civilians while firing at Israeli civilians.
We will continue to defend Israelis from the threat of terrorism. pic.twitter.com/AO5psGRfRq
— Israel Defense Forces (@IDF) April 6, 2025
हालांकि, 19 मार्च को इजरायल ने कहा कि उसके सैनिकों ने मध्य और दक्षिणी गाजा पट्टी में जमीनी अभियान फिर से शुरू कर दिया है. दोनों पक्षों ने युद्धविराम वार्ता में गतिरोध के लिए एक-दूसरे को दोषी ठहराया.
IDF ने एक्स पोस्ट में कहा, ‘यह इजराइल का सिर्फ एक इलाका है, जो आज रात हमास के रॉकेट हमले की चपेट में आया है. हमास गाजा के नागरिकों के पीछे छिपकर इजराइली नागरिकों पर गोलीबारी कर रहा है. हम आतंकवाद के खतरे से इजराइलियों की रक्षा करना जारी रखेंगे.’
फिलिस्तीनी अधिकारियों का कहना है कि गाजा में इजरायली हमले में 50,000 से अधिक फिलिस्तीनी मारे गए हैं. इजरायल के आंकड़ों के अनुसार, 7 अक्टूबर 2023 को हजारों हमास के नेतृत्व वाले बंदूकधारियों द्वारा दक्षिणी इजरायल में समुदायों पर हमला करने के बाद इजरायल ने अपना आक्रमण शुरू किया, जिसमें 1,200 लोग मारे गए और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया.