मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने पुलिस को दिया 14 नवंबर तक का अल्टीमेटम, जानिए क्या है मामला
<p style="text-align: justify;"><strong>UP Politics:</strong> उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर शनिवार(2 नवंबर) को वाराणसी पहुंचे.मंत्री राजभर अपने समर्थक को वाराणसी के जिला अस्पताल देखने पहुंचे थे.अपने कार्यकर्ता को वाराणसी के जिला अस्पताल में देखकर बाहर निकले यूपी कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर से एबीपी न्यूज़ ने बातचीत की.</p>
<p style="text-align: justify;">कल दो पक्षों के बीच चली गली में उनके एक कार्यकर्ता को गोली लग गई थी.ओमप्रकाश राजभर ने कहा 14 नवंबर तारीख के पहले उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई तो ओमप्रकाश राजभर चोलापुर थाना जाकर प्रदर्शन करेंगे.वहीं मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने यह भी कहा कि वह जमीन के अंदर हो या कहीं भी उसकी गिरफ्तारी होनी चाहिए. आरोपी के खिलाफ 8 मुकदमे हैं. यह लोग सरकार को बदनाम कर रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>क्या बोले ओमप्रकाश राजभर</strong><br />मंत्री राजभर से जब पीडीए को लेकर सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि PDA नारे का मतलब है, परिवार डेवलपमेंट अथॉरिटी. कटेहरी, मिल्कीपुर में क्या हो रहा है जनता देख रही है.बटोगे तो कटोगे वाले पोस्टर को लेकर कहा कि आरक्षण पर बोलने के लिए ना अखिलेश ना राहुल ना मायावती जी के पास समय है. वन नेशन वन इलेक्शन एक शिक्षा नीति पर बात करने के लिए समय नहीं है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>’सत्ताधीश वाले पोस्टर का कोई मतलब नहीं'</strong><br />अखिलेश यादव के सत्ताधीश वाले पोस्टर का कोई मतलब नहीं है. यह पोस्टर लगाते ही रह जाएंगे. हम पूरे उत्तर प्रदेश का नब्ज़ टटोल रहे हैं.कानपुर में सपा प्रत्याशी के पूजा को लेकर मचे हंगामें के बाद बोले ओमप्रकाश राजभर सपा प्रत्याशी को वहां नहीं जाना चाहिए. मुसलमान के लिए मस्जिद बना है. सभी धर्म का सम्मान है.राहुल गांधी के लोगो से मिलने वाली तस्वीर वायरल होने पर कहा कि जनेऊ कहां गया जो पहनते थे वह है कि उन्होंने फेंक दिया.</p>
<p style="text-align: justify;">ये भी पढ़ें: <strong><a href="https://www.abplive.com/states/up-uk/akhilesh-yadav-counter-attack-on-the-poster-we-divide-we-will-be-cut-samajwadi-party-poster-viral-as-viewpoint-so-is-the-slogan-2815052">UP Politics: ‘बटेंगे तो कटेंगे’ पर अखिलेश यादव बोले- ‘नजरिया जैसा, उनका नारा वैसा, ऐसा कुछ होने वाला नहीं'</a></strong></p>
Source link