मंकीपॉक्स की वजह से काम ठप, अब रोजी-रोटी का संकट, अफ्रीका की सेक्स वर्कर्स का दर्द
मंकीपॉक्स के लक्षण
- मंकीपॉक्स की वजह से बुखार शरीर में दर्द जैसे ज्यादातर हल्के लक्षण होते हैं.
- लेकिन गंभीर मामलों में चेहरे, हाथ, छाती और जननांगों पर खास तौर पर दर्दनाक छाले पड़ सकते हैं.
संक्रमण फैलने का जोखिम, डर के साये में सेक्स वर्कर्स
हालांकि सिफा और अन्य सेक्स वर्कस का कहना है कि फिर से संक्रमण या वायरस फैलने के जोखिम के बाद भी उनके पास काम करते रहने के अलावा कोई और विकल्प नहीं है. बता दें कि कांगो में सेक्स वर्क अवैध नहीं है. राइट ग्रुप्स का कहना है कि संभावित कानूनी परिणाम और बदले के डर से सेक्स वर्क्स रेप और दुर्व्यवहार समेत हिंसा के जोखिम में हैं. इसकी वजह से महिलाएं मेडिकल देखभाल से बच रही हैं. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पब्लिक हेल्थ इमरजेंसी के दौरान यह खासतौर पर नुकसानदेह साबित हो सकता है.
मुआवजे की मांग बेअसर
कामितुगा में स्वास्थ्य अधिकारी सरकार से मांग कर रहे हैं कि नाइट क्लबों और खदानों को बंद कर दिया जाए और सेक्स वर्कर्स को उनका बिजनेस ठप होने के एवेज में मुआवजा दिया जाए. हालांकि उनसे हर कोई सहमत नहीं है.स्थानीय अधिकारियों का कहना है कि उनके पास बीमार लोगों की देखभाल के अलावा कुछ और करने के लिए संसाधन नहीं हैं. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि खुद की सुरक्षा करना यौनकर्मियों की जिम्मेदारी है.