भोपाल में हत्याकांड के इनामी बदमाश ने मारी गोली, फिल्मी स्टाइल में वारदात को दिया अंजाम
<p style="text-align: justify;"><strong>MP Crime News:</strong> मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में फायरिंग से सनसनी मच गयी. हमलावर ने फिल्मी स्टाइल में गाड़ी ओवर टेक कर युवक को गोली मार दी. गोली युवक के कमर में लगी. घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गया. गोलीबारी की सूचना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटनास्थल पर पुलिस के आलाधिकारी जांच पड़ताल कर रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">सूत्रों के मुताबिक, हमलावर हत्याकांड में फरार चल रहा है. अस्पताल में भर्ती घायल युवक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. एडिशनल डीसीपी रश्मि अग्रवाल दुबे के अनुसार 24 वर्षीय रौनक सिंह पुत्र शिवचरण न्यू अशोका गार्डन में रहता है. शनिवार की रात एक बजे रौनक शुभम उर्फ बाबू तेंदुलकर के साथ एक्टिवा से सुंदर नगर की झांकी देखने निकला था. एक्टिवा रौनक का दोस्त शुभम चला रहा था. दोनों सेमरा दुर्गा मंदिर के पास पहुंचे. पीछे से ओवरटेक करते हुए यश अग्रवाल ने एक्टिवा के सामने गाड़ी लगा दी. </p>
<p style="text-align: justify;"><br /><img src="https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/08/ceabe929141a4bace912004bb6f8b7211725802396224211_original.png" /></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>फिल्मी स्टाइल में हत्याकांड के आरोपी ने मारी गोली</strong></p>
<p style="text-align: justify;">हमलावर ने एक्टिवा के रुकते ही शुभम पर कट्टे से फायर कर दिया. गोली शुभम के कमर में लगी. एक्टिवा के पीछे बैठा रौनक सिंह खून से लथपथ दोस्त को लेकर अस्पताल पहुंचा. अस्पताल में शुभम की हालत गंभीर बताई जा रह है. पुलिस ने रौनक सिंह की शिकायत पर हमलावर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. घटना की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है. </p>
<p style="text-align: justify;">बजरिया टीआई जितेंद्र सिंह गुर्जर के अनुसार आरोपी यश अग्रवाल ने 2023 में हत्या की वारदात को अंजाम दिया था. हत्याकांड के बाद से आरोपी फरार चल रहा है. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए इनाम भी घोषित किया गया है. अब तक हत्याकांड का आरोपी पुलिस की पकड़ से दूर है. अब उसने दूसरी जान लेने की कोशिश की है.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="सिंगरौली में सरकारी एंबुलेंस ड्राइवर ने मरीज से मांगे पैसे, नहीं देने पर गंभीर हालत में सड़क पर उतारा, Video Viral" href="https://www.abplive.com/states/madhya-pradesh/singrauli-ambulance-driver-thrown-out-patients-on-road-after-refused-illegal-money-video-viral-ann-2778991" target="_self">सिंगरौली में सरकारी एंबुलेंस ड्राइवर ने मरीज से मांगे पैसे, नहीं देने पर गंभीर हालत में सड़क पर उतारा, Video Viral</a></strong></p>
Source link