भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती से चढ़ा पारा, लोगों ने पावर हाउस में लगाई आग, वाहन को फूंका
Rajasthan News: उदयपुर में मानसून से पहले गर्मी का तेवर बरकरार है. भीषण गर्मी के बीच बिजली कटौती ने लोगों की नींद उड़ा दी है. गुस्साए लोगों ने पावर हाउस में आग लगा दी. अजमेर विद्युत वितरण निगम की गाड़ी को भी फूंक दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू में किया. लोगों ने बताया कि हिरण मगरी में पिछले दो माह से रात को अघोषित बिजली कटौती का सिलसिला जारी है. बिजली विभाग से बार-बार शिकायत के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हुआ.
कल रात भी करीब 11 बजे बिजली अचानक चली गयी. बत्ती गुल होने से लोगों को रात में करीब पौन घंटे तक भीषण गर्मी के बीच गुजारना पड़ा. पौन घंटे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हो गयी. तब तक बिजली कटौती से लोगों का पारा चढ़ चुका था. बड़ी संख्या में लोग सेक्टर 4 इलाके में स्थित पावर हाउस पहुंचे. उन्होंने बिजली विभाग के खिलाफ उग्र प्रदर्शन कर पावर हाउस में आग लगा दी.
बिजली कटौती से परेशान लोगों ने पावर हाउस में लगाई आग
अजमेर विद्युत वितरण निगम की गाड़ी को भी प्रदर्शनकारियों ने नहीं छोड़ा. गनीमत रही कि आग ने विकराल रूप धारण नहीं किया था. आगजनी की घटना में गाड़ी को मामूली नुकसान हुआ. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा. थानाधिकारी दर्शन सिंह ने बताया कि कुछ लोगों को शांतिभंग के आरोप में डिटेन किया गया है. वाहन में आग लगाने की एफआईआर दर्ज हो चुकी की है.