Fashion

भीलवाड़ा के छात्रों में देश प्रेम का दिखा जुनून, 4km लंबी तिरंगा रैली पर लोगों ने छतों से बरसाए फूल



<p style="text-align: justify;"><strong>Rajasthan News:</strong> भीलवाड़ा में &nbsp;’हर घर तिरंगा अभियान&lsquo; के तहत रैली का आयोजन हुआ. आसींद उपखंड मुख्यालय पर 4 किलोमीटर लंबी तिरंगा रैली निकाली गयी. राजकीय विद्यालय के छात्रों की तिरंगा रैली को हरी झंडी पालिका अध्यक्ष देवीलाल साहू, उपाचार्य बालमुकुंद वैष्णव ने बस स्टैंड पर हरी झंडी दिखाई. विभिन्न सामाजिक संगठनों और कारोबारियों ने पुष्प वर्षा कर तिरंगा रैली का स्वागत किया. महावीर कामधेनु गौशाला ने तिरंगा रैली में शामिल छात्र-छात्राओं के लिए शरबत और पेयजल की व्यवस्था की थी.</p>
<p style="text-align: justify;">छात्र छात्राओं ने भारत माता के जयकारे लगाए. वंदे मातरम् के नारों से चौक चौराहे गूंज उठे. तिरंगा रैली बस स्टैंड, गांधी चौक, सदर बाजार, हवाला, पंचायत समिति से होते हुये एसडीएम ऑफिस पहुंची. शासनिक अधिकारियों ने तिरंगा रैली का स्वागत किया. राष्ट्रगान और शपथ के समय 4000 लोगों की उपस्थित रही. आम लोगों ने तिरंगा के प्रति सम्मान दिखाया. उत्साह में लोगों ने हर घर तिरंगा, घर घर तिरंगा, झंडा ऊंचा रहे हमारा का नारा लगाया.&nbsp;तहसीलदार भंवर लाल सेन ने बताया कि हर घर तिरंगा अभियान का मकसद <a title="स्वतंत्रता दिवस" href="https://www.abplive.com/topic/independence-day-2024" data-type="interlinkingkeywords">स्वतंत्रता दिवस</a> के प्रति प्रदेशवासियों में गर्व की भावना का संचार करना है.</p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;<strong>वंदे मातरम् के नारों से गूंजे गली, मोहल्ले, चौराहे</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत शुरू हुआ &lsquo;हर घर तिरंगा अभियान&lsquo; देश प्रेम को दर्शाने का अवसर प्रदान करता है. इसलिए कस्बेवासी घर घर तिरंगा अवश्य फहराएं. कार्यक्रमों की श्रृंखला में रविवार 11 अगस्त को साइकिल और बाइक रैली निकाली जाएगी. सोमवार 12 अगस्त को जनसहभागिता के साथ तिरंगा मैराथन की जाएगी. मौके पर राजस्व कर्मचारी अशोक कुमार पारीक, नगर पालिका कर्मचारी, शिक्षा विभाग से जुड़े हुए अध्यापक और अन्य अधिकारी मौजूद रहे. भीलवाड़ा जिला मुख्यालय सहित मांडल, मांडलगढ़, गंगापुर, शाहपुरा, जहाजपुर, गुलाबपुरा करेड़ा कोटड़ी के उपखंड और तहसील मुख्यालय पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत रैली निकाली गयी.&nbsp;</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>(रिपोर्ट- सुरेंद्र सागर)</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>ये भी पढ़ें-</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong><a title="जयपुर शहर अध्यक्ष बदलने की तैयारी में BJP, जाति समीकरण को देखते हुए किसे मिल सकता है जिम्मा?" href="https://www.abplive.com/states/rajasthan/rajasthan-organizational-change-in-bjp-considering-for-jaipur-president-ann-2757973" target="_self">जयपुर शहर अध्यक्ष बदलने की तैयारी में BJP, जाति समीकरण को देखते हुए किसे मिल सकता है जिम्मा?</a></strong></p>
<p style="text-align: justify;">&nbsp;</p>



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *