Sports

भारत हथियार से कम करेगा ट्रंप के टैरिफ की धार! जानिए NDTV इंडिया पर एक्सपर्ट ने क्या बताया



नई दिल्ली:

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को लगभग सभी अमेरिकी व्यापारिक साझेदार देशों पर नए टैरिफ लगाने का ऐलान कर दिया. इसमें चीन से आयात पर 34 प्रतिशत कर और यूरोपीय संघ (EU) और अन्य पर 20 फीसदी कर लगाया गया है, वहीं भारत पर 26 फीसदी का टैरिफ लगाया है. डोनाल्ड ट्रंप जिस बेलगाम तरह से दुनियाभर पर टैरिफ थोप रहे हैं, उससे वैश्विक अर्थव्यवस्था के ध्वस्त होने खतरा है. वहीं ट्रंप के टैरिफ पॉलिसी से पूरी दुनिया में ट्रेड वॉर छिड़ने का भी सूरत-ए-हाल बनता दिखाई दे रहा है. ऐसे में जब ट्रंप लगातार टैरिफ के मसले पर भारत का जिक्र कर चुके हैं. अब तो उन्होंने भारत पर भी अपने टैरिफ थोप दिए. ऐसे में सवाल ये है कि अब भारत अमेरिका के टैरिफ से किस तरह निपटेगा.

Latest and Breaking News on NDTV

ट्रंप टैरिफ का भारत के पास क्या जवाब

इस सवाल का जवाब देते हुए एक्सपर्ट डॉ भारत बराई ने कहा कि अमेरिका दुनिया के सबसे जटिल डिफेंस साजो-समान बना रहा है. जैसे की ट्रंप ने भारत को दुनिया के सबसे एडवांस्ड फाइटर जेट एफ-35 स्टेल्थ देने की पेशकश की है. नेवी के लिए ड्रोन भी ले रहे हैं, इसका अलावा अपाचे हेलीकॉप्टर भी है. इसके अलावा विमान कंपनी बोइंग से ज्यादा विमान खरीदे, जिससे ट्रेड के अंतर को किया किया जा सके. गौर करने वाली बात ये भी है कि भारत प्रमुख तौर पर ज्यादातर डील रूस से करता रहा है, लेकिन पिछले कुछ सालों में इसमें बदलाव आया है. अब भारत पश्चिमी देशों भी डिफेंस डील कर रहा है. ऐसे में देखने वाली बात होगी कि भारत-अमेरिका के बीच होने वाली डील से टैरिफ पर कितना प्रभाव पड़ेगा.

ये भी पढ़ें : ये थोड़ी सख्त मोहब्बत…; दुनिया को टैरिफ की चोट देते हुए ट्रंप ने क्या कुछ कहा

Latest and Breaking News on NDTV

ट्रंप टैरिफ के असर पर गौर

वाणिज्य मंत्रालय अमेरिका के भारत से आयात पर लगाए गए 26 प्रतिशत के जवाबी टैरिफ के असर का विश्लेषण कर रहा है. अधिकारी ने बताया, अमेरिका में सभी आयात पर एक समान 10 प्रतिशत का शुल्क 5 अप्रैल से और शेष 16 प्रतिशत शुल्क 10 अप्रैल से लागू होगा. जिनका मंत्रालय विश्लेषण कर रहा है. उन्होंने कहा कि एक प्रावधान है कि यदि कोई देश अमेरिका की चिंताओं का समाधान करता है, तो डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन उस देश के खिलाफ यकीनन टैरिफ कम करने पर विचार कर सकता है.

ये भी पढ़ें: ट्रंप ने भारत को क्यों दिया 26% टैरिफ वाला डेंट, कब से होगा लागू? 7 सवाल में समझिए पूरा निचोड़

Latest and Breaking News on NDTV

ट्रंप ने 2 अप्रैल के दिन को बताया ऐतिहासिक

ट्रंप ने भारत पर 26 प्रतिशत का ‘रियायती जवाबी टैरिफ’ लगाने की घोषणा करते हुए कहा, “यह मुक्ति दिवस है. दो अप्रैल, 2025 को हमेशा के लिए उस दिन के रूप में याद किया जाएगा, जिस दिन अमेरिकी उद्योग का पुनर्जन्म हुआ, जिस दिन अमेरिका के भाग्य का पुनः उदय हुआ, और जिस दिन हमने अमेरिका को फिर से समृद्ध बनाना शुरू किया. हम इसे समृद्ध, अच्छा और समृद्ध बनाने जा रहे हैं.”

ट्रंप ने बुधवार को व्हाइट हाउस के रोज़ गार्डन में शुल्क की घोषणा करते हुए एक सूची के जरिये यह भी दिखाया कि विभिन्न देश अमेरिका उत्पादों पर कितना टैरिफ लगाते हैं. इसमें भारत, चीन, ब्रिटेन और यूरोपीय संघ (ईयू) जैसे देशों द्वारा लगाए जाने वाले शुल्क के साथ-साथ उनपर लगाए जाने वाले जवाबी टैरिफ का भी जिक्र किया था. सूची से पता चलता है कि भारत “मुद्रा में ‘गड़बड़ी’ और व्यापार बाधाओं सहित 52 प्रतिशत का टैरिफ लगाता है. अमेरिका अब भारतीय उत्पादों पर 26 प्रतिशत का जवाबी टैरिफ लगाएगा.”




Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *