भारत समेत तीन देशों में आया भूकंप, म्यांमार और थाईलैंड में तबाही, भरभराकर गिरीं इमारतें
थाईलैंड भूकंप जोन के अंतर्गत नहीं आता है. यहां ज्यादातर वही भूकंप महसूस किए जाते हैं, जोकि पड़ोसी म्यांमार में आते हैं. चूंकि बैंकॉक में इमारतों को शक्तिशाली भूकंपों के लिए डिजाइन नहीं किया गया है, इसलिए यहां की इमारतों को अधिक नुकसान हो सकता है.