भारत के राज्यों का जिक्र कर चीन से व्यापार बढ़ाना चाह रहे थे यूनुस, अब तीन देशों से ट्रेड पर लगा ग्रहण, इंडिया ने वापस ले ली ये सुविधा
<p>’भारत के सातों पूर्वोत्तर राज्य लैंडलोक्ड (जमीन से घिरे) हैं, सिर्फ हम ही हैं जिन तक पहुंचने का रास्ता समंदर है इसलिए चीन को समुद्र के जरिए व्यापार को बढ़ाना चाहिए’, मोहम्मद यूनुस के ये शब्द बांग्लादेश को भारी पड़ गए हैं. भारत ने सख्त कदम उठाते हुए ‘थर्ड पार्टी यूज’ की जो सुविधा बांग्लादेश को दी हुई थी, उसे बंद कर दिया है. इससे न सिर्फ उसके व्यापार को नुकसान होगा, बल्कि नेपाल, भूटान और म्यांमार को वह जो सामान एक्सपोर्ट करता है, उस पर भी असर पड़ेगा.</p>
<p>सेंट्रल बोर्ड ऑफ इनडायरेक्ट टैक्स एंड कस्टम्स (CBIC) ने मंगलवार (8 अप्रैल, 2025) को इसे लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है, जिसमें कहा गया कि बांग्लादेश के एक्सपोर्ट कार्गो के लिए ट्रांसशिपमेंट फैसिलिटी बंद कर दी गई है. सीबीआईसी ने कहा कि उसने 29 जून, 2020 के अपने पुराने नोटिफिकेशन को रद्द कर दिया है, जिसमें बांग्लादेश को भारत की जमीन के जरिए तीसरे देश में एक्सपोर्ट की सुविधा दी गई थी.</p>
Source link