News

‘भारत की चेतना कभी आहत नहीं हुई’, RSS मुख्यालय और दीक्षाभूमि दौरे के बाद नागपुर में क्या-क्या बोले पीएम मोदी?


PM Modi In RSS Headquarters: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज (30 मार्च) सुबह नागपुर स्थित RSS हेडक्वार्टर और दीक्षाभूमि का दौरा किया. RSS हेडक्वार्टर में जहां उन्होंने स्मृति मंदिर में संघ संस्थापकों को श्रद्धांजलि दीं. वहीं, दीक्षाभूमि जाकर डॉ. भीमराव आंबेडकर को याद किया. दीक्षाभूमि वही स्थान है, जहां 1956 में बाबा साहेब आंबेडकर ने हजारों अनुयायियों के साथ बौद्ध धर्म अपनाया था.

इसके बाद PM ने नागपुर में ही माधव नेत्रालय प्रीमियम सेंटर की नई एक्सटेंशन बिल्डिंग की आधारशिला रखी. यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आज मैंने दीक्षा भूमि पर बाबा साहेब को नमन किया है. मैं देश वासियों को नवरात्री और सभी पर्वों की बहुत बहुत बधाई देता हूं.

पीएम मोदी ने कहा, ‘हम अपने देश का इतिहास देखें तो सैकड़ो वर्ष की गुलामी, इतने आक्रमण झेले, भारत की सूरत को मिटाने की इतनी क्रूर कोशिशे हुईं लेकिन भारत की चेतना कभी आहात नहीं हुई. इसकी लौ जलती रही क्यूंकि कठिन से कठिन दौर में भी नए-नए सामाजिक आंदोलन होते रहें.’



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *