'भारत अपनी सीमा की एक इंच जमीन पर भी समझौता नहीं कर सकता', दिवाली पर जवानों से बोले पीएम मोदी
<p style="text-align: justify;">प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि भारत अपनी सीमा की एक इंच जमीन पर भी समझौता नहीं कर सकता और लोगों को देश की रक्षा के लिए अपनी सेना की ताकत पर विश्वास है.</p>
<p style="text-align: justify;">मोदी गुजरात के कच्छ क्षेत्र में सैनिकों के साथ दिवाली मनाने के बाद उन्हें संबोधित कर रहे थे. मोदी ने कहा, ‘‘आज भारत अपनी सीमाओं के एक इंच पर भी समझौता नहीं कर सकता. यही कारण है कि हमारी नीतियां हमारे सशस्त्र बलों के संकल्प के अनुरूप हैं.’’<br /><br /><strong>’नापाक साजिशों का अंत दिखाई देता है'</strong></p>
<p style="text-align: justify;">उन्होंने कहा, ‘‘हमें अपने सैनिकों के दृढ़ संकल्प पर भरोसा है, दुश्मनों की बातों पर नहीं.’’</p>
<p style="text-align: justify;">मोदी ने कहा कि भारत के लोगों को लगता है कि उनका देश आपके (सैनिकों) कारण सुरक्षित है. मोदी ने सैनिकों से कहा, ‘‘जब दुनिया आपको देखती है, तो वह भारत की ताकत देखती है, लेकिन जब दुश्मन आप की ओर देखते हैं, तो उन्हें अपनी नापाक साजिशों का अंत दिखाई देता है.’’<br /><br />इससे पहले पीएम मोदी ने देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर गुजरात में ‘स्टैच्यू ऑफ यूनिटी’ पर फूल चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी. सरदार पटेल की जयंती को 31 अक्टूबर को 2014 से ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया जाता है. </p>
<p style="text-align: justify;">पीएम मोदी गुरुवार सुबह राज्य के नर्मदा जिले में एकता नगर के पास पटेल को समर्पित दुनिया की सबसे ऊंची प्रतिमा पर पहुंचे और उन्होंने भारत के लौह पुरुष को श्रद्धांजलि देने के लिए फूल चढ़ाए. इसके बाद वह एकता दिवस शपथ दिलाने और राष्ट्रीय एकता दिवस परेड कार्यक्रम में शामिल हुए. इस परेड में 16 मार्चिंग टुकड़ियां शामिल हुईं, जिनमें नौ राज्यों, एक केन्द्र शासित प्रदेश की पुलिस, चार केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बल, राष्ट्रीय कैडेट कोर और एक बैंड शामिल थे.<br /><br /><strong>दो दिन के गुजरात दौरे पर पीएम मोदी</strong><br /><br /> प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, भारत रत्न सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर उन्हें मेरा शत-शत नमन. राष्ट्र की एकता और संप्रभुता की रक्षा उनके जीवन की सर्वोच्च प्राथमिकता थी. उनका व्यक्तित्व और कृतित्व देश की हर पीढ़ी को प्रेरित करता रहेगा. प्रधानमंत्री बुधवार से गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर हैं. पहले दिन उन्होंने 284 करोड़ रुपये की परियोजनाओं और नए पर्यटन केंद्रों का उद्घाटन और शिलान्यास किया था.</p>
Source link