भारतीय सेना के खिलाफ अपमानजनक बयान मामले में राहुल गांधी को कोर्ट ने किया तलब, 24 मार्च को होगी सुनवाई
लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी को उत्तर प्रदेश की एक कोर्ट ने तलब किया है. उनकी भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना के खिलाफ कथित अपमानजनक टिप्पणी के सिलसिले में लखनऊ की एक अदालत ने समन भेजा है.
राहुल गांधी को ये नोटिस लखनऊ की एमपी एमएलए कोर्ट ने भेजा है. मार्च के आखिरी हफ्ते में राहुल गांधी को एमपी एमएलए अदालत में पेश होना होगा. राहुल गांधी के खिलाफ ये मुकदमा बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन (बीआरओ) के पूर्व डायरेक्टर उदय शंकर श्रीवास्तव ने दर्ज कराया है. 16 दिसंबर 2022 को भारत जोड़ो यात्रा के दौरान भारतीय सेना पर राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर ये मामला दर्ज हुआ है.