‘भाई से बात हुई है, वो बहुत…’, परवेश वर्मा की बहन सिंधु का आया बयान, शपथ ग्रहण पर कहा ये
Parvesh Verma: दिल्ली की नयी सरकार में प्रवेश वर्मा सहित छह कैबिनेट मंत्री होंगे और उन्हें बृहस्पतिवार दोपहर को पद की शपथ दिलाई जाएगी. प्रवेश वर्मा ने हाल में हुए विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराया था.
उन्हें उपमुख्यमंत्री बनाया गया है. इसी बीच प्रवेश वर्मा को मिल रही नई जिम्मेदारी को लेकर उनकी बहन रचना सिंधू का बड़ा बयान सामने आया है.
‘हम सब बहुत खुश हैं’
परवेश वर्मा की बहन रचना सिंधू ने कहा, “हम बहुत खुश है. भाई से बात हुई है वो भी खुश है. पार्टी ने जो भी जिम्मेदारी उन्हें दी है और वो उसे निभायेंगे. शपथ के लिये पूरा परिवार साथ जायेगा.
प्रवेश वर्मा ने कार्यकर्ताओं को दी शुभकामनाएं
दिल्ली भाजपा विधायक प्रवेश वर्मा ने कहा, “दिल्ली की जनता ने हमें इतना प्यार और आशीर्वाद दिया. आज 27 साल के बाद दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने जा रही है. दिल्ली के लोगों को विश्वास है कि पीएम मोदी के नेतृत्व में हम दिल्ली को दुनिया की सबसे सुंदर राजधानी बनाने में सफल होंगे. मैं दिल्ली के सभी कार्यकर्ताओं को शुभकामनाएं देता हूं, उनकी मेहनत रंग लाई है. दिल्ली की जनता का धन्यवाद कि आपने 48 सीटें जिताकर दिल्ली में हमारी सरकार बनाई है. हम विकसित दिल्ली के वादे को पूरा करेंगे. हमारे घोषणा पत्र में हमने जो-जो बोला है हम उसे पूरा करेंगे.”
PM मोदी भी होंगे शपथ ग्रहण समारोह में शामिल
केंद्रीय गृह मंत्रालय की एक अधिसूचना में कहा गया है कि राष्ट्रपति ने नामित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सलाह पर भाजपा विधायकों प्रवेश साहिब सिंह वर्मा, आशीष सूद, मनजिंदर सिंह सिरसा, रविंद्र इंद्राज, कपिल मिश्रा और पंकज कुमार सिंह को दिल्ली सरकार में मंत्री नियुक्त किया है. ये नए मंत्री मुख्यमंत्री पद के लिए चुनी गईं गुप्ता के साथ रामलीला मैदान में एक भव्य समारोह में बृहस्पतिवार को शपथ लेंगे. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अन्य गणमान्य लोग शामिल होंगे.