Sports

भाई-भाई कहती रही युवती पर बुर्का खींच करते रहे बदसलूकी, साथ में मौजूद युवक को भी मारा; पुलिस ने 6 को भेजा जेल




मुजफ्फरनगर:

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर का सोशल मीडिया पर वीडियो बहुत तेजी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में एक युवती बुर्के में नजर आ रही है और उसके साथ एक युवक भी है. इनके पास खड़ी भीड़ युवती और युवक दोनों के साथ बदसलूकी कर रहे हैं. भीड़ में मौजूद लोग लड़की के बुर्के को जबरन खींच रहे है और उसका वीडियो बना रहे हैं. जबकि युवती लोगों से खुद को छोड़ने की गुहार लगा रही है. लेकिन पास खड़े लोग फिर भी नहीं मानते और युवती के साथ जबरन खींचतान करते रहते हैं. 

युवती और युवक के साथ बदसलूकी और मारपीट

वीडियो में साफ सुनाई दे रहा है कि युवती भाई-भाई कह रही है लेकिन इसे पकड़ों, मार इसके दो तीन, ये सब आजावें आ रही है. वायरल वीडियो में मौजूद लोग युवक और युवती के साथ बदसलूकी और मारपीट करते साफ नजर आ रहे हैं. जिस वक्त ये सब हो रहा था, उस वक्त किसी ने इस पूरे वाकये को अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया. इसके बाद से ही वीडियो सोशल मीडिया की दुनिया में भी तेजी से किया जा रहा है.

पुलिस ने मामला दर्ज मामले के 6 आरोपियों को भेजा जेल

वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह घटना मंगलवार यानि 12 अप्रैल के दिन की है. जब युवक और युवती के साथ न सिर्फ बदतमीजी की गई बल्कि मारपीट भी की गई. इस मामले की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची थी. जिसके बाद पुलिस ने युवक-युवती को पब्लिक के चंगुल आजाद कराया. पुलिस ने पीड़ित युवती की तहरीर पर गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.

बीच रास्ते में भीड़ ने युवती और युवक रोककर मारा

खालापार निवासी की एक महिला उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस लिमिटेड कंपनी में एक युवक के किश्त उगाही का काम किया करती है. बताया जा रहा है कि युवती अपने परिचित के साथ किश्त लेने आई थी. जिस समय दोनों बाइक पर सवार होकर सुजड़ू गांव जा रहे थे तो खालापार मोहल्ले में स्थित दर्जी वाली गली में 8-10 लोगों ने उन्हें जबरन रोक लिया. पीड़ित युवती का आरोप है कि इस दौरान सभी लोगों ने उनके साथ गाली गलौज और बदसलूकी की और उन्हें मारा भी. 

इस मामले के सामने आने के बाद पुलिस ने पीड़ित युवती की लिखित शिकायत पर इस मामले में बीएनएस 2023 की धारा 115(2),352,191(2) और 74 में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की है. इस घटना के 6 आरोपियों को आज गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया है.
 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *