'भगवान श्रीराम की तस्वीर लेकर चुनाव प्रचार', मेरठ-हापुड़ से बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल को नोटिस जारी
<p style="text-align: justify;">मेरठ-हापुड़ लोकसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अरुण गोविल को मेरठ के जिला अधिकारी ने गुरुग्राम से आम आदमी पार्टी की नेत्री डा. सारिका वर्मा की शिकायत पर नोटिस भेजा है. आरोप है कि अरुण गोविल ने चुनाव प्रचार के दौरान भगवान राम की तस्वीर ले रखी थी. इसी को आधार बनाकर चुनाव आयोग से अरुण गोविल की शिकायत की गई.</p>
<p style="text-align: justify;">चुनाव आयोग को दी गई अपनी शिकायत में आम आदमी पार्टी की नेत्री डॉ. सारिका वर्मा ने कहा था कि बीजेपी के प्रत्याशी अरुण गोविल अपने प्रचार अभियान के दौरान भगवान श्रीराम की फोटो साथ लेकर चल रहे हैं.</p>
<p style="text-align: justify;">चुनावी कार्यक्रमों के अन्तर्गत किसी भी दल या उम्मीदवार के समर्थन में प्रचार के लिए किसी धर्म विशेष से जुड़ी गतिविधियों को शामिल किया जाना सरासर गलत है. बीजेपी अपने चुनावी अभियान की आड़ में संविधान और कानून का दायरा भूल चुकी है.</p>
<p style="text-align: justify;">आम आदमी पार्टी सभी नियमों व नीतियों का अनुसरण करते हुए अपनी चुनावी तैयारियों को आगे बढ़ा रही है. चुनाव के समय मतदाताओं की धार्मिक मान्यताओं का सहारा अपने राजनीतिक लाभ के लिए लेना अनुचित है. </p>
<p style="text-align: justify;">डॉ. सारिका वर्मा की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी मेरठ ने तत्काल बीजेपी प्रत्याशी अरुण गोविल को नोटिस जारी कर दिया. इस कार्रवाई के लिए आम आदमी पार्टी की हरियाणा प्रदेश प्रवक्ता डॉ. सारिका वर्मा ने जिलाधिकारी मेरठ का आभार जताया. </p>
<p style="text-align: justify;">डॉ. सारिका वर्मा ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम की ओर से पक्षपात के तहत शहर में जगह-जगह लगे आप व कांग्रेस के बैनर, पोस्टर हटाये जा रहे हैं. बीजेपी प्रत्याशियों के बैनर, पोस्टर जस की तस लगे हैं. यह दोहरा मापदंड बंद किया जाए. अगर प्रचार से जुड़ी सामग्रियां हटायी जानी हैं तो सभी दलों के उम्मीदवारों के साथ समान व्यवहार हो.</p>
<p style="text-align: justify;"><strong>(राजेश यादव रिपोर्ट)</strong></p>
<p style="text-align: justify;"><strong>इसे भी पढ़ें:</strong> <strong><a href="https://www.abplive.com/states/delhi-ncr/raaj-kumar-anand-resignation-statement-on-question-joining-bjp-2662811">AAP से इस्तीफा, क्या अब बीजेपी में शामिल होंगे राजकुमार आनंद? खुद दिया जवाब</a></strong></p>
Source link